Bharat Express

Punjab: …पकड़ा गया भगोड़े अमृतपाल सिंह का दाहिना हाथ पप्पलप्रीत, पुलिस ने होशियारपुर से किया गिरफ्तार, खुलेंगे राज

Amritpal Singh: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पप्पलप्रीत को होशियारपुर से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन चलाकर उसे गिरफ्तार किया है.

Amritpal singh papalpreet

अमृतपाल का साथी पप्पलप्रीत गिरफ्तार (फोटो ट्विटर)

Pappalpreet: खालिस्तानी नेता अमृतपाल काफी लंबे समय से फरार चल रहा है. पुलिस उसको पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इस बीच पंजाब पुलिस और स्पेशल टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के करीबी पप्पलप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार चल रहा है जिसकी तलाश पंजाब से बाहर अन्य राज्यों में भी की जा रही है. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर पप्पलप्रीत की अमृतपाल के साथ एनर्जी ड्रिंक पीते हुए फोटो वायरल हई थी.

पुलिस को अब उम्मीद है कि पप्पलप्रीत के गिरफ्तार होने के बाद अमृतपाल को गिरफ्तार करने में मदद मिलेगी. पूछताछ में वह भगौड़े अमृतपाल के गहरे राज खोल सकता है.

होशियारपुर से पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पप्पलप्रीत सिंह को होशियारपुर से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन चलाकर  उसे गिरफ्तार किया है. हालांकि पंजाब पुलिस ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. बता दें कि पप्पलप्रीत सिंह अमृतपाल का करीबी है. ऐसे में अब उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को अमृतपाल से जुड़ी कई बड़ी जानकारी मिल सकती हैं. जालंधर से फरारी के बाद से लगातार पप्पलप्रीत अमृतपाल के साथ था. इसके बाद होशियार पुर में दोनों ने अलग अलग रास्ते ले लिए थे. पुलिस ने पप्पलप्रीत को होशियापुर से गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा कर कहा गया कि, पप्पलप्रीत का पाकिस्तान के आईएसआई से सीधे संपर्क था.

यह भी पढ़ें-  Air India की फ्लाइट में यात्री ने की मारपीट, क्रू के दो सदस्यों को आई गंभीर चोटें, वापस दिल्ली लौटानी पड़ी फ्लाइट

अमृतपाल के पाकिस्तान भागने की मिली थी सूचना

इससे पहले जानकारी सामने आयी थी कि वह पाकिस्तान भागने की फिराक में है. पुलिस को गुप्तचर विभाग से सूचना मिली थी कि अमृतपाल किसी सीमांत गांव में छिपकर बैठ सकता है और मौका मिलते ही वह सीमा पार पाकिस्तान में दाखिल हो सकता है. इस इनपुट के बाद सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है. अटारी, अजनाला से लेकर बाबा बकाला के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है. इन इलाकों में नाकाबंदी मजबूत कर दी गई है और बीएसएफ के साथ-साथ आरएएफ की मदद भी ली जा रही है.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read