प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Modi Speech In Parliament: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद परिसर में लोकसभा से देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने आतंकवाद का जिक्र करते हुए आतंकवाद से निपटने में अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का उल्लेख किया. PM मोदी बोले— “आतंकवाद कांटा बन गया था, देश के सीने में गोलियां दाग रहा था…हमने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कानून बनाए. मेरा पूर्ण विश्वास है कि जो लोग इस तरह के मुद्दों से पीड़ित हैं उन्हें इसी तरह ताकत मिलेगी.”
लोकसभा में संबोधन देते हुए PM मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के लोग सामाजिक न्याय से वंचित थे. आज, हम संतुष्ट हैं कि हमने सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप जम्मू-कश्मीर के लोगों को सामाजिक न्याय दिलाया है.” अपनी सरकार के बीते 5 वर्षों के कार्यकाल पर बोलते हुए लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये पांच साल देश में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के थे. ऐसा बहुत कम होता है कि सुधार और प्रदर्शन दोनों होते हैं और हम परिवर्तन को अपनी आंखों के सामने देख सकते हैं. देश 17वीं लोकसभा के माध्यम से इसका अनुभव कर रहा है और मेरा दृढ़ विश्वास है कि देश 17वीं लोकसभा को आशीर्वाद देना जारी रखेगा.”
PM Modi says, "People of Jammu & Kashmir were devoid of social justice. Today, we are satisfied that we have brought social justice to the people of Jammu & Kashmir in line with our commitment to social justice. Terrorism had become like a thorn, shooting bullets into the chest… pic.twitter.com/IEsrJ4YMNm
— ANI (@ANI) February 10, 2024
लोकसभा अध्यक्ष से बोले PM- आपकी मुस्कान फीकी नहीं पड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से सदन को संबोधित करते हुए कहा, ”आप सदैव मुस्कुराते रहते थे. आपकी मुस्कान कभी फीकी नहीं पड़ी. आपने कई मौकों पर संतुलित और निष्पक्ष तरीके से इस सदन का मार्गदर्शन किया, इसके लिए मैं आपकी सराहना करता हूं. गुस्से, आरोप-प्रत्यारोप के क्षण आए लेकिन आपने धैर्यपूर्वक स्थिति को नियंत्रित किया और सदन चलाया और हमारा मार्गदर्शन किया. मैं इसके लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं.”
यह भी पढ़िए: PM मोदी इस तारीख को UAE जाएंगे, अरब मुल्क में करेंगे पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन, 2015 के बाद यह उनकी 7वीं यात्रा
‘हमने G20 की अध्यक्षता की, भारत को बहुत बड़ा सम्मान मिला’
प्रधानमंत्री मोदी संसद में बोले, “भारत को G20 की अध्यक्षता का अवसर मिला. भारत को बहुत बड़ा सम्मान मिला. देश के हर राज्य ने भारत की क्षमता और अपनी पहचान दुनिया के सामने रखी. इसका प्रभाव आज भी दुनिया के मानस पटल पर है.”
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.