Bharat Express

2024 में INDI गठबंधन अपने आप टूटेगा, PM पद के लिए इनके 27 दावेदार हैं और हमारे अकेले नरेंद्र मोदी: मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह

Lok sabha election 2024: कांग्रेस की अगुवाई वाले सियासी धड़े I.N.D.I.A. के नेताओं की ओर से कहा जा रहा है कि वे लोकसभा चुनाव में मौजूदा सत्ताधारी दल को हराएंगे. इस पर भाजपा नेता पलटवार कर रहे हैं.

BJP Minister PM Modi rahul gandhi kejriwal

उत्तर प्रदेश के मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह (इनसेट में इंडि अलायंस के नेता)

NDA Vs I.N.D.I.A.: कांग्रेस की अगुवाई वाले सियासी धड़े I.N.D.I.A. की हाल में ही बैठक हुई, जहां सदस्य दलों ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई. I.N.D.I.A. नेताओं की ओर से दावा किया जा रहा है कि अगले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) हार जाएगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. वहीं, BJP नेता विपक्षी दलों पर पलटवार कर रहे हैं.

BJP नेता और यूपी के मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा है कि I.N.D.I. गठबंधन वाले अगला चुनाव पक्का हारेंगे. उत्तर प्रदेश के मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने गुजरात के सूरत में आज कहा, “इस साल यानी कि 2024 में I.N.D.I. गठबंधन अपने आप टूटने वाला है क्योंकि प्रधानमंत्री पद के लिए इनके 27 दावेदार हैं और हमारी तरफ से अकेले नरेंद्र मोदी हैं तो कहां से ये (विपक्षी दल) लड़ाई लड़ेंगे.”

मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने तीसरी बार मोदी सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हम 400 से अधिक सीटें जीतेंगे, भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे.

यह भी पढ़िए: दिलचस्प स्कीम के बावजूद 2019 में कांग्रेस को मिली थी हार, अब फिर उठा उसी योजना का मुद्दा, जानें इसके बारे में सबकुछ

Bihar BJP President Samrat Chaudhary

‘I.N.D.I. गठबंधन वाले एक भी सीट नहीं जीतेंगे’

इसी प्रकार बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल पार्टियों की हार का दावा किया. आज पटना में सम्राट चौधरी ने कहा, ”I.N.D.I. गठबंधन को हराने के लिए भारतीय जनता पार्टी तैयार है और 2024 में वे एक भी सीट नहीं जीतेंगे. यह साल हमारे लिए स्वर्णिम काल रहेगा, अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे.”

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read