Bharat Express

PM Modi की ‘वोकल फॉर लोकल’ मुहिम को मिला जबरदस्त रेस्पॉन्स, सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटिज ने VIDEO शेयर कर कही ये बात

पीएम मोदी ने देश के लोगों से आजीविका संकट का सामना कर रहे स्थानीय कुटीर उद्योगों, कारीगरों और शिल्पकारों को मजबूत करने के संकल्प के साथ ‘वोकल फॉर लोकल’ को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया है.

कुम्हारों के साथ पीएम मोदी

कुम्हारों के साथ पीएम मोदी

Vocal For Local : दिवाली पर ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने के पीएम मोदी की अपील पर देश भर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस कैंपेन को सोशल मीडिया पर शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. हाल ही में पीएम मोदी ने लोगों से लोकल उत्पाद खरीदने और नमो ऐप पर सेल्फी अपलोड करने के लिए कहा था. अब पीएम के इस अपील के बाद न सिर्फ लोग लोकल उत्पाद खरीद रहे हैं बल्कि खरीददारी के दौरान सेल्फी खींचकर नमो ऐप पर अपलोड भी कर रहे हैं. लोकल उत्पाद की बिक्री को काफी बढ़ावा मिला है.

पीएम मोदी ने देश के लोगों से आजीविका संकट का सामना कर रहे स्थानीय कुटीर उद्योगों, कारीगरों और शिल्पकारों को मजबूत करने के संकल्प के साथ ‘वोकल फॉर लोकल’ को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया है. केंद्र की सत्ता संभालने के बाद आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेने वाले पीएम मोदी लगातार ‘वोकल फॉर द लोकल’ मंत्र के सहारे लोगों को इस अभियान से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.  सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से छोटे, स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को न केवल वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करती है, बल्कि स्थानीय कारीगरों और उत्पादों के प्रति आम लोगों की भावनाओं को एक आंदोलन का रूप दे रही है.

कैंपेन को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया

किरण मजूमदार ने लिखा, ” #VocalForLocal मिशन और इसके साथ आने वाली रचनात्मकता को पसंद करें! पीएम को साधुवाद और देवी लक्ष्मी इस दिवाली भारतीय उद्यमियों और व्यवसायों पर अपनी कृपा बरसाएं!

 

 

रूपा गांगुली

 

अनुपम खेर

अनुपम खेर ने कहा कि ये बच्चे बोल नहीं सकते लेकिन कमाल का जज़्बा हैं इनका vocal for local के लिए.. Students of श्री नाकोड़ा कर्ण बधिर विद्यालय ( सरवली, थाने ) भी साथ हैं हमारे आदरणीय प्रधान मंत्री जी की इस महत्वपूर्ण पहल में. मन प्रसन हो गया ये video देख कर.आओ हम सब भी पूरे उत्साह से जुड़े #VocalForLocal के इस महायज्ञ में. 

खादी हमारे लिए सिर्फ़ एक कपड़ा ही नहीं, हम सबका स्वाभिमान है- वरुण शर्मा

भूमि पेडनेकर

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar)

जैकी श्रॉफ

जब हम एक स्थानीय उत्पाद खरीदते हैं, तो हम अपने कई लोगों के बीच खुशियाँ फैलाते हैं जो इसकी यात्रा का हिस्सा रहे हैं… हमारे प्रधान मंत्री श्री द्वारा एक सुंदर पहल.आइए इस दिवाली #VocalForLocal का संकल्प लें.

गौरभ चौधरी

 

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read