Bharat Express

Prayagraj: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हत्याकांड में इस्तेमाल हुई लावारिस कार बरामद

UP News: उमेश पाल को गोली मारने वाले हमलावरों की तलाश के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने 10 टीमों का गठन किया है. पुलिस टीमें बड़े पैमाने पर प्रयागराज के सभी निकास मार्गों की जांच कर रही हैं.

Prayagraj

उमेश पाल के हत्यारों को पकड़ने के लिए 10 टीमें बनाई गईं

Prayagraj: प्रयागराज पुलिस ने जेल में बंद माफिया डॉन अतीक अहमद के आवास के पास से एक लावारिस केट्रा कार जब्त की है. बिना नंबर प्लेट वाली इस कार का इस्तेमाल जाहिर तौर पर बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में किया गया था. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हत्या में अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ आरोपी हैं.

बता दें कि उमेश पाल की शुक्रवार शाम उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पाल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसे सात बार गोली मारी गई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके शरीर पर 13 चोट के निशान थे.

हमलावरों की तलाश के लिए 10 टीमों का गठन

उमेश पाल को गोली मारने वाले हमलावरों की तलाश के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने 10 टीमों का गठन किया है. पुलिस टीमें बड़े पैमाने पर प्रयागराज के सभी निकास मार्गों की जांच कर रही हैं, जिसमें सीमाएं, बस स्टैंड और हवाई अड्डे शामिल हैं, क्योंकि उन्हें संदेह है कि हमलावरों ने अभी तक शहर नहीं छोड़ा है. उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) की लखनऊ टीम भी यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट के साथ एक एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी और लखनऊ के दो डिप्टी एसपी के साथ प्रयागराज पहुंची है. पुलिस रातभर भी आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें-  Umesh Pal Murder Case: CM योगी ने अपराधियों पर लगाम कसने को तैयार की रणनीति, शूटरों की गिरफ्तारी के लिए बॉर्डर एरिया में ताबड़तोड़ छापेमारी

अतीक के भाई, पत्नी और उसके दो बेटों पर FIR दर्ज

प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के भाई, पत्नी शाइस्ता प्रवीण और उसके दो बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. अतीक अहमद के बेटों समेत कुल 14 संदिग्धों को पूछताछ के लिए रखा गया है. राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद, उनके भाई और पूर्व विधायक अशरफ मुख्य आरोपी हैं. सभी आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं. पुलिस उमेश पाल के संपत्ति विवाद की भी जांच कर रही है.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read