Bharat Express

Bihar: बेगूसराय में अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस, तस्करों ने लाठी-डंडे से किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

Begusarai: बेगूसराय में अवैध शराब की सूचना मिलने पर पुलिस टीम छापमारे के लिए पहुंची तो शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं.

Begusarai News

बेगूसराय में पुलिस टीम पर हमला

Begusarai: बिहार के बेगूसराय में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है. बिहार में अवैध शराब की सूचना मिलने पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो शराब माफियाओं ने उन पर हमला बोल दिया. छापेमारी के दौरान उत्पाद पुलिस टीम पर हमला हुआ है. इस हमले में दो पुलिसकर्मियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौरा हरदिया स्थित गांव की है. बताया जाता है कि उत्पाद पुलिस को रजवाड़ा स्थित हरदिया गांव में गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब निर्माण किया जाता है.

बिहार में बीतों दिनों में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो जाने का मामला सामने आया था. जब पुलिस को अवैध शराब की सूचना मिली तो उत्पाद पुलिस टीम मौके पर घटना स्थल पर पहुंची. तभी शराब माफियाओं ने पुलिस पर हमला बोल दिया.

पुलिस टीम पर हमले का वीडियो आया सामने

इस घटना के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पुलिस घटना स्थल पर अवैध शराब को नष्ट करती हुई नजर आ रही है. वहीं कई तस्वीरों में शराब माफिया पुलिस टीम पर हमला करते हुए भी देखे जा रहे हैं. घटना पर उत्पाद थाना अध्यक्ष कुसुम कुमारी ने बताया कि राजौरा स्थित हरदिया गांव में शराब बेचने और बनाने का काम चलता है इसी सूचना के आधार पर जब छापेमारी करने के लिए पहुंचे तो यहां के लोगों ने उत्पाद पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-यूपी में ठंड की मार, नोएडा में बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल, New Year पर कड़ाके की ठंड को लेकर चेतावनी

पुलिस के साथ 1 घंटे तक चलती रही झड़प

वहीं घटना के बाद आस-पास के थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर बुला लिया गया. जिसके बाद पुलिस टीम ने छापमारी करते हुए कई घरों में रखे तारी को नष्ट कर दिया गया. बताया जा रहा है कि करीब 1 घंटे तक पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प होती रही. लेकिन पुलिस ने जहरीली तारी को नष्ट करने के बाद ही छापेमारी अभियान खत्म किया. फिर पुलिस ने उन लोगों का छानबीन शुरू कर दी. जिसने पुलिस टीम पर हमला किया था. वहीं अभी तक इस मामले पर किसी भी आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read