लोक कलाकार सिंगर नेहा सिंह राठौर (फोटो सोशल मीडिया)
Neha Singh Rathore: ‘यूपी में का बा’ (UP Mein Ka Ba) गाने से मशहूर हुई लोक कलाकर सिंगर नेहा सिंह राठौर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. हालांकि इस बार वह किसी नये गाने की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से सुर्खियों में आई हैं. दरअसल, यूपी पुलिस (UP Police) ने मंगलवार की शाम उन्हें नोटिस थमा दिया है. नोटिस में नेहा से सात सवालों के जवाब मांगे गए हैं. जिसका वीडियो खुद ट्विटर पर नेहा सिंह राठौर ने शेयर भी किया है. इस वीडियो में उनके पति भी साथ दिख रहे हैं.
नेहा सिंह लगातार अपने गानों की वजह से सोशल मीडिया (Social Media) पर छाई रहती हैं. लोग उनके गानों को काफी पसंद भी करते हैं. उनके गानों में खास बात यह रहती है कि वह गाने की किसी न किसी लाइन में सरकार पर तंज कस देती हैं. उन्होंने कई अलग-अलग मुद्दों पर गाने गाए हैं जो लोगों के बीच काफी हिट रहे हैं. हाल ही में एक गाना उनका आया है जो ‘यूपी में का बा’ सीजन 2 है. इसी गाने से मामला जुड़ा है. नोटिस में लिखा गया है कि उनके गीत ने समाज में नफरत फैलाने का काम किया है.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, नेहा ने हाल ही में हुए कानपुर देहात अग्निकांड पर ‘का बा सीजन-2’ गाना गाया था. आरोप है कि उन्होंने ‘का बा सीजन-2’ वीडियो के जरिये समाज में नफरत फैलाने का काम किया है. पुलिस के द्वारा जारी किए गए नोटिस में नेहा से सात सवाल किए गए हैं, जिनका स्पष्टीकरण तीन दिन में देने के लिए कहा गया है. अगर तीन दिन में सभी सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
'यू पी में का बा!' पर पुलिस का नोटिस..!#Nehasinghrathore #up @Uppolice @myogiadityanath @myogioffice #democracy pic.twitter.com/szZUsqvRCu
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) February 21, 2023
यह भी पढ़ें- Weather Update: फरवरी में गर्मी से हाल बेहाल, मार्च में पारा पहुंचा सकता है 40 डिग्री, जाने कब मिलेगी राहत ?
ट्विटर पर शेयर किया नोटिस दिए जाने का वीडियो
बता दें कि मंगलवार शाम को नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर अकांउट और यू-ट्यूब चैनल पर इस नोटिस को दिए जाने का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नेहा सिंह पुलिसकर्मियों से कहती हुई नजर आ रही हैं कि “कौन इतना परेशान करवा रहा है आपको?”. सवाल का जवाब देते हुए पुलिसकर्मी कहते हैं कि “आप परेशान कर रही हैं, हम कहां परेशान कर रहे हैं”. फिर कुछ चर्चा करने के बाद नेहा सिंह राठौर पुलिसकर्मी के दिए नोटिस की कॉपी मिलने का साइन कर देती हैं.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.