कांग्रेस ने गांधी प्रतिमा के सामने किया प्रोटेस्ट (फोटो ट्विटर)
Budget Session 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी जंग जारी है. वहीं इस मुद्दे को लेकर पूरा विपक्ष भी एकजुट होकर बीजेपी को घेरता हुआ दिख रहा है. इसी बीच सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) समेत विपक्ष के तमाम सांसद सदन में काले कपड़े पहनकर पहुंचे. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) भी काले बॉर्डर की साड़ी पहनकर पहुंचीं.
सदन की शुरूआत होते ही अडानी और राहुल के मुद्दे पर हंगामा होना शुरू हो गया. इसके बाद राज्यसभा को दो और लोकसभा को चार बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. मोदी टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई, जिसके लोकसभा सचिवालय द्वारा राहुल की सदस्यता रद्द कर दी गई. इसी के विरोध में सांसद काले कपड़े पहनकर सदन पहुंचे थे.
गांधी प्रतिमा के सामने किया प्रोटेस्ट
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने और अडानी समूह की जांच कराने को लेकर विपक्षी नेताओं ने गांधी जी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी काले कपड़ों में नजर आए. इस दौरान सांसदों के हाथों में किए अलग-अलग पोस्टर थे. जिन पर लिखा हुआ था कि ‘ईडी- मोडानी भाई-भाई’.
#WATCH | Delhi: Opposition MPs protest near Gandhi statue in Parliament, wearing black attire, over Adani Group issue.
Congress president-Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge and UPA chairperson Sonia Gandhi also join the protest. pic.twitter.com/JSYM8luVQt
— ANI (@ANI) March 27, 2023
यह भी पढ़ें- Uddhav Thackeray: “सावरकर हमारे आदर्श हैं उनका अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते”, उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी को दी नसीहत
तानाशाह सरकार के आवाज बुलंद करते रहेंगे
CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस सांसदों की बैठक हुई. काले कपड़े पहनकर संसद में पहुंचे कांग्रेसी सांसदों ने कहा, वह तानाशाह सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे. उन्होंने कहा, वह अडानी से इस महाघोटाले पर सवाल पूछते रहेंगे.
CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी की अध्यक्षता में कांग्रेस सांसदों की बैठक हुई।
तानाशाह सरकार के खिलाफ हम आवाज़ बुलंद करते रहेंगे। अडानी महाघोटाले पर सवाल पूछते रहेंगे।
न डरेंगे, न झुकेंगे
लड़ेंगे और जीतेंगे pic.twitter.com/OjrjIgVC06— Congress (@INCIndia) March 27, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा, देश में लोकतंत्र की हालात बहुत ही खराब है. उन्होंने कहा, आज हम काले कपड़े के ड्रेस में क्यों आए हैं? राहुल गांधी चुनाव जीत कर आए थे लेकिन आपने उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी. खड़गे ने सवाल पूछते हुए कहा, अडानी की ढ़ाई साल में इतनी संपत्ति कैसे हुई, आज सारी पार्टी मिलकर यही पूछ रही है कि उनकी इतनी संपत्ति कैसे हुई. सभी पार्टियों का कहना है कि जेपीसी (JPC) बिठाइए. आज हमारे साथ सभी विपक्षी पार्टियां मौजूद हैं. दाल में कुछ काला है इसलिए वो ड़र रहे हैं और जो डरते हैं वही अंत में मरते हैं. राहुल गांधी जी पर केस ड़ाला है वो मेरे स्टेट का है, वहां का केस गुजरात में ड़ालते हैं.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.