चाचा हरजीत सिंह को डिब्रूगढ़ जेल लेकर पहुंची पंजाब पुलिस
Amritpal Singh Arrest Operation: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस अभी भी तलाश कर रही है, ताबड़तोड़ दबिश के साथ उसके कई साथियों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि अमृतपाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. इस बीच सोमवार को उसके चाचा हरजीत सिंह (Harjeet Singh) और चालक हरप्रीत सिंह ने सरेंडर किया था जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. आज मंगलवार सुबह पंजाब पुलिस की एक टीम खालिस्तान समर्थक नेता हरजीत सिंह (चाचा) को लेकर मंगलवार सुबह डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पंजाब पुलिस चाचा हरजीत सिंह के अलावा वारिस पंजाब दे के कुछ तत्वों के खिलाफ विशेष कार्रवाई में गिरफ़्तार हुए आरोपियों को लेकर भी डिब्रूगढ़ जेल लेकर पहुंची है पंजाब पुलिस ने कल मामले में दलजीत कलसी, बसंत सिंह, गुरमीत सिंह भुखनवाला, भगवंत सिंह सहित अन्य को गिरफ़्तार किया है.
अमृतपाल सिंह के दो साथियों पर लगेगा NSA
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के दो और सहयोगियों कुलवंत सिंह (Kulwant Singh) और गुर औजला पर एनएसए लगाया जाएगा. इन दोनों बंदियों को भी असम के डिब्रूगढ़ जेल भेजा जा रहा है. इसके अलावा अमृतपाल के 4 करीबी सहयोगियों से राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) पूछताछ करेगी. जिसमें सरबजीत सिंह कलसी, भगवंत सिंह, गुरमीत सिंह गिल और बसंत सिंह शामिल हैं, इन सभी को भी असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल भेजा गया है.
असम: वारिस पंजाब दे के कुछ तत्वों के खिलाफ विशेष कार्रवाई में गिरफ़्तार हुए आरोपियों को पुलिस डिब्रूगढ़ जेल लेकर पहुंची।
पंजाब पुलिस ने कल मामले में दलजीत कलसी, बसंत सिंह, गुरमीत सिंह भुखनवाला, भगवंत सिंह सहित अन्य को गिरफ़्तार किया है। pic.twitter.com/kHp2EBhdd2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2023
जानकारी के मुताबिक अमृतपाल के चाचा ने पंजाब पुलिस लगातार बातचीत कर रही है, कल पूछताछ में उसने बताया था कि अमृतपाल शाहकोट के बुलंदी गुरुद्वारे में हैं. इसके बाद उन्हें और अमृतपाल के ड्राइवर को 12 पोस्ट मेहतपुर ले जाया गया.
यह भी पढ़ें- Delhi Budget 2023: दिल्ली में बजट पर पॉलिटिक्स! “केंद्र सरकार पेश नहीं होने दे रही है बजट” सीएम केजरीवाल का आरोप
कुछ जगहों पर बहाल हो सकती हैं इंटरनेट सेवाएं
खालिस्थानी समर्थक अमृतपाल को पकड़ने के लिए पंजाब में इंटरनेट की सेवा बंद की गई हैं. पंजाब लगातार तीन दिनों से उसकी तलाश कर रही है. इस दौरान पंजाब में इंटरनेट बंद ही रहेगा. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ जगहों पर इंनटरनेट की सेवाओं को बहाल किया सकता है. लेकिन कुछ इलाकों में प्रतिबंध जारी रहेगा.
100 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारियां
पंजाब पुलिस अभी तक अमृतपाल के 112 समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है. अमृतपाल की तलाश में रविवार को पुलिस ने ‘फ्लैग मार्च’ किया और पूरे राज्य में तलाशी अभियान चलाया. पंजाब सरकार ने अमृतपाल और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है. पुलिस संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है.