राहुल गांधी और स्मृति ईरानी
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी सांसद सदस्यता के बाद पहली बार लोकसभा में अपना भाषण देते हुए बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उनके भाषण के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, “उन्होंने अपना भाषण खत्म करने के बाद संसद से बाहर जाते समय महिला सांसदों की तरफ फ्लाइंग किस के इशारे किए. हालांकि अभी तक राहुल गांधी का यह वीडियो सामने नहीं आया है.
स्मृति इरानी ने कहा कि उन्होंने आज असभ्यता का परिचय दिया है. उन्होंने अपना भाषण खत्म करने के बाद जाते-जाते एक अभद्र लक्षण के दर्शन दिए. ऐसा गरिमा विहीन आचरण को देश के सदन ने कभी नहीं देखा होगा. राहुल ने संसद में बैठी हुई महिलाओं के सामने फ्लाइंग किस उछाला ऐसा व्यवहार सिर्फ एक स्त्री द्वेषी व्यक्ति ही कर सकता है. ये इस खानदान के लक्षण हैं यह सदन में आज देश को पता चला.
NDA women MPs write to Lok Sabha Speaker Om Birla demanding strict action against Congress MP Rahul Gandhi alleging him of making inappropriate gesture towards BJP MP Smriti Irani and displaying indecent behaviour in the House. pic.twitter.com/E1FD3X2hZC
— ANI (@ANI) August 9, 2023
महिला सांसदों ने की स्पीकर से शिकायत
वहीं इस मामले पर एनडीए (NDA) की महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी के प्रति अनुचित इशारे करने और सदन में अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने इस मामले पर कहा कि, ”सभी महिला सदस्यों को फ्लाइंग किस देकर राहुल गांधी चले गए. यह सरासर एक सदस्य का दुर्व्यवहार है. यह एक सदस्य का अनुचित और अशोभनीय व्यवहार है. वरिष्ठ सदस्य बता रहे हैं कि यह भारत की संसद के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ. यह कैसा व्यवहार है? वह किस तरह के नेता हैं? इसलिए, हमने इसकी सीसीटीवी फुटेज लेने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्पीकर से शिकायत की है.”
#WATCH | Union Minister and BJP MP Shobha Karandlaje says, "By giving a flying kiss to all women members, Rahul Gandhi went away. This is a total misbehaviour of a Member. This is inappropriate and indecent behaviour of a Member. Senior members are telling that this has never… https://t.co/IudK9YS0zw pic.twitter.com/yuD3qts7zc
— ANI (@ANI) August 9, 2023
‘राहुल गांधी में कोई शिष्टाचार नहीं है’
वहीं इस मामले पर के बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, “राहुल गांधी फ्लाइंग किस देते हैं. उनको क्या हो गया है? वहां (सदन में) इतनी सारी महिलाएं बैठी हैं. उनमें कोई शिष्टाचार नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि बाकी उनका भाषण किया था, भारत माता की हत्या की बात कर दी. राहुल गांधी आप चाइना से दोस्ती करें, फडिंग लें. भारत माता अजय हैं और अमर हैं. आपको भारत माता की शान कौन बताएगा
#WATCH वह फ्लाइंग किस देते हैं। राहुल गांधी को क्या हो गया है? वहां (सदन में) इतनी सारी महिलाएं बैठी हैं। उनमें कोई शिष्टाचार नहीं है… : भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद https://t.co/NK9VTMjRz3 pic.twitter.com/m2Vm9Z1upn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.