कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फोटो फाइल)
Rahul Gandhi Bunglow: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा समिति को चिट्ठी लिखकर सरकारी बंगला खाली करने को लेकर जवाब दिया है. उन्होंने लोकसभा सचिवालय की चिट्ठी के जवाब में कहा है कि “उनसे जो कहा गया है, उसे वो पूरा करेंगे. लोकसभा समिति द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करेंगे”.
बता दें कि लोकसभा सचिवालय ने 27 मार्च को राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी के लिए सूरत की अदालत द्वारा 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा से सांसद के रूप में उनकी अयोग्यता के बाद सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया था. 24 अप्रैल से सरकारी बंगले का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा.
’23 अप्रैल कर सरकारी बंगला खाली कर देंगे’
लोकसभा के डिप्टी सेक्रेटरी मोहित रंजन (Mohit Ranjan) को 28 मार्च को लिखे पत्र में राहुल गांधी ने कहा कि “वह बंगले में बिताए अपने समय की सुखद यादों को लोगों के जनादेश के लिए मानते हैं.” सचिवालय की तरफ से जारी चिट्ठी के जवाब में कांग्रेस सासंद ने आगे कहा कि “वो 23 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली कर दें. राहुल गांधी ने 2019 में केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. उससे पहले लगातार तीन बार उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से लोकसभा सांसद रहे थे.”
राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय की तरफ से लिखी गई चिट्ठी पर लिखा- “12 तुगलक लेन पर हमारे आवास वापस लिए जाने के संबंध में 27 मार्च, 2023 को लिखी चिट्ठी के लिए आपका धन्यवाद. पिछले चार कार्यकालों में लोकसभा के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में, यह लोगों का जनादेश है, जिसके लिए मैं यहां बिताए गए अपने समय की सुखद यादों का एहसानमंद हूं. अपने अधिकारों के प्रति पूर्वाग्रह के बिना, मैं निश्चित रूप से निहित विवरणों का पालन करूंगा.”
"Will abide by…" Rahul Gandhi responds to Lok Sabha Secretariat's notice to vacate bungalow
Read @ANI Story | https://t.co/rfx865VKC8#RahulGandhi #Bungalow #LokSabhaSecretariat #NOTICE pic.twitter.com/AQt2DIbPt5
— ANI Digital (@ani_digital) March 28, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर बोला था हमला
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व सांसद के बंगला खाली कराने के आदेश पर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि “वे लोग (BJP) राहुल गांधी को कमजोर करने की कोशिश करेंगे. मैं सरकार के डराने, धमकाने वाले इस रवैये की निंदा करता हूं. ऐसा बहुत बार हुआ है कि हम (सांसद) तीन से चार महीने तक बिना घर के रहे हैं. मुझे मेरा बंगला 6 महीने बाद मिला. यह लोग दूसरों को नीचा दिखाने के लिए ऐसा करते हैं और मैं उनके ऐसे रवैये की निंदा करता हूं.”
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.