Bharat Express

ED ने सीएम सोरेन के प्रेस सलाहकार पिंटू को भेजा समन, 16 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन और ईडी के गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने से जुड़े मामले में ईडी ने बीते तीन जनवरी को बड़ी कार्रवाई की थी.

Ranchi News : अनुमानित 1,250 करोड़ के अवैध खनन घोटाला और जमीन घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबियों को समन भेजना शुरू कर दिया है. ईडी ने समन जारी करते हुए सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को 16 जनवरी ,साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव को 11 जनवरी और बिल्डर विनोद सिंह को 15 जनवरी को ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है. अगर तय तारीख पर ये लोग ईडी कार्यालय नहीं पहुंचते हैं तो उसके बाद फिर से समन जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कहीं सूख रहे अंडरवियर तो कहीं उगी झाड़ियां… पटना के मोइनुल हक स्टेडियम का हाल बेहाल

3 जनवरी को ईडी ने की थी छापेमारी

साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन और ईडी के गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने से जुड़े मामले में ईडी ने बीते तीन जनवरी को बड़ी कार्रवाई की थी. ईडी ने एक साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव, डीएसपी राजेंद्र दुबे, साहिबगंज के खनन कारोबारी खुदानिया बंधु, मुख्यमंत्री के दोस्त विनोद कुमार सिंह, रोशन सिंह, कोलकाता के कारोबारी अभय सरावगी, पूर्व विधायक पप्पू यादव, रांची के बिरसा मुंडा जेल के जमादार अवधेश कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान शेल कंपनियों के जरिए निवेश, संदिग्ध फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के साक्ष्य एजेंसी को मिले हैं. बरामदगी के आधार पर ही ईडी अब आगे की कार्रवाई कर रही है.

 

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read