सनातन धर्म पर संग्राम
तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में लगातार विरोध प्रदर्शन होने के साथ ही बीजेपी नेता भी पलटवार कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन उन्होंने कहा कि जो भी संत किसी के सिर पर इनाम घोषित करता है और काटने की बात करता है तो वह संत नहीं है.
परमहंस ने रखा था 10 करोड़ का इनाम
अन्नामलाई से अयोध्या के संत परमहंस आचार्य की ओर से उदयनिधि स्टालिन को लेकर की गई कथित घोषणा पर सवाल किया गया था. पिछले दिनों परमहंस आचार्य ने कथित तौर पर उदयनिधि स्टालिन का सिर कलम करने के लिए 10 करोड़ रुपये के ईनाम की घोषणा की थी.
बीजेपी पर चिदंबरम का तंज
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने संत की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि उन्हें आखिर इतना रुपया कहां से मिल रहा है, कौन दे रहा है धन? अन्नामलाई के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कार्ति चिदंबरम ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो आपकी बुल्डोजर सरकार संत को गिरफ्तार क्यों नहीं करती है?
उदयनिधि ने दिया था विवादित बयान
बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और उनकी सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने सनातन धर्म उन्मूलन महासम्मेलन को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया और कोरोना से की थी. इसके अलावा उदयनिधि ने कहा था कि इन बीमारियों से लड़ते नहीं हैं, बल्कि खात्मा करते हैं. ठीक उसी तरह से सनातन धर्म से लड़ना नहीं उसका उन्मूलमन करना करना है. उदयनिधि के बयान को लेकर पूरे देश में जमकर विरोध किया गया था. अयोध्या के संत स्वामी परमहंस ने ऐलान किया था कि जो भी उदयनिधि का सिर कलम करेगा उसे 10 करोड़ का इनाम देंगे. इसी पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने बयान दिया है.
-भारत एक्सप्रेस