Bharat Express

‘संदीप सिंह ने देश छोड़ने के नाम पर दिया एक करोड़ का ऑफर, कहा- सब भूल जाओ’- महिला कोच ने लगाए गंभीर आरोप

Haryana: महिला कोच मंगलवार को एसआईटी (SIT) के पेश हुई. इस दौरान उन्होंने पूछताछ में एसआईटी को बताया कि आरोपी मंत्री ने उसे एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया है. इसके साथ ही उसे एक महीने के लिए देश छोड़ने को कहा है.

SANDEEP SINGH

पूर्व मंत्री संदीप सिंह (फोटो ANI)

Sandeep Singh: हरियाणा सरकार में खेल मंत्री रहे संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न के मामले में जांच तेज हो गई है. संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने वाली महिला जूनियर कोच ने अब संदीप सिंह पर एक और बड़ा आरोप लगाया है. दरअसल, महिला कोच मंगलवार को एसआईटी (SIT) के पेश हुई. इस दौरान उन्होंने पूछताछ में एसआईटी को बताया कि आरोपी मंत्री ने उसे एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया है. इसके साथ ही उसे एक महीने के लिए देश छोड़ने को कहा है. बता दें कि यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद संदीप सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

वहीं इस मामले में एसआईटी (SIT) ने महिला से सेक्टर-26 में 8 घंटे तक पूछताछ की. खबरों के मुताबिक, अधिकारियों ने महिला से 45 से ज्यादा सवाल पूछे. पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया है कि मुझे संदीप सिंह के कॉल और मैसेज आ रहे हैं. वो मुझको मुकदमा वापस लेने के लिए 1 करोड़ रुपये का ऑफर दे रहा है. इसके साथ ही एक महीने के लिए विदेश चले जाने को कह रहे हैं.

न्याय मिलने तक मैं लड़ाई जारी रखूंगी- महिला कोच

वहीं महिला ने इस मामले में सबूत के तौर पर अपना मोबाइल एसआईटी के पास जमा कर दिया है. एसआईटी (SIT) ने महिला का बयान दर्ज कर लिया है. जूनियर महिला कोच ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि उसे देश छोड़ने के लिए 1 करोड़ रुपये की पेशकश की गई और ‘मामले के बारे में भूल जाओ’ कहा गया. महिला कोच ने आगे कहा,” अब तक मैं चंडीगढ़ पुलिस की तरफ मामले में की गई प्रगति से संतुष्ट हूं. मैं एसआईटी के सामने पेश हुई और अपना बयान दर्ज कराया और इसके साथ ही अपना फोन SIT को जमा करा दिया. उन्होंने कहा न्याय मिलने तक मैं लड़ाई जारी रखूंगी. मंत्री अभी भी सरकार में हैं.

ये भी पढ़ें- Bengaluru Airport पर चेकिंग के नाम पर उतरवाए महिला के कपड़े? म्यूजिशियन ने लगाए सनसनीखेज आरोप

संदीप से एक बार भी पूछताछ नहीं हुई- वकील

वहीं महिला कोच के वकील ने कहा कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में संदीप सिंह से एक बार भी पूछताछ नहीं की है. वकील ने कहा, ”उन पर जो धाराएं लगी हैं. उसके आधार पर पुलिस को संदीप सिंह को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए”. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि पुलिस जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. पीड़िता के घर पर कई बार पुलिस आ चुकी है और लगाता फोन आ रहे हैं.

– भारत एक्सप्रेस

 

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read