Bharat Express

Shubhanshu Shukla: ये हैं वो भारतीय जो पृथ्वी से बाहर अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएंगे, स्पेस स्टेशन में होगा वेलकम

Shubhanshu shukla Astronaut: शुभांशु शुक्ला Ax-4 मिशन के जरिए मई 2025 में ISS के लिए उड़ान भरेंगे. वे अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे. गगनयान कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा.

shubhanshu shukla astronaut
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Shubhanshu Shukla Indian test Pilot: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला मई 2025 में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरकर इतिहास रचेंगे. केंद्र सरकार ने उनकी Axiom Mission 4 (Ax-4) के लिए चयन की पुष्टि की, जो NASA द्वारा अनुमोदित और Axiom Space द्वारा आयोजित निजी अंतरिक्ष उड़ान है.

1984 में राकेश शर्मा के बाद शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसे भारत की अंतरिक्ष यात्रा का एक निर्णायक कदम बताया है.

शुक्ला Ax-4 मिशन में पायलट की भूमिका निभाएंगे, जिसका नेतृत्व पूर्व NASA अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन करेंगी. पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री भी शामिल होंगे. यह दल फ्लोरिडा से SpaceX Dragon अंतरिक्षयान में सवार होकर ISS पर 14 दिन तक वैज्ञानिक अनुसंधान करेगा. ग्रुप कैप्टन प्रसंथ बालकृष्णन नायर बैकअप पायलट होंगे.

Ax-4 मिशन की महत्वाकांक्षा

यह मिशन ISRO, NASA और निजी अंतरिक्ष कंपनियों के बीच बढ़ते सहयोग को दर्शाता है. यह भारत के गगनयान कार्यक्रम की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है, जो देश की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान होगी.

ये भी पढ़ें: एलन मस्क की पीएम मोदी से बातचीत, टेक्नोलॉजी और टेस्ला पर चर्चा

  • भारत एक्सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read