कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (फोटो फाइल)
Sonia Gandhi in Hospital: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें बुखार की शिकायत के बाद गुरुवार को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां डॉक्टरर्स की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. सोनिया गांधी का बीते दिन यानी गुरुवार से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
सर गंगाराम अस्पताल (Sir Gangaram Hospital) के मुताबिक, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अरूप बासु की निगरानी में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, उनकी कई जांच कराई गई है और उनकी हालत अभी स्थिर है.
जनवरी में भी बिगड़ी थी तबीयत
सोनिया गांधी की इससे पहले जनवरी के महीने में तबीयत खराब हुई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब उन्हें वायरल इन्फेक्शन हो गया था. करीब एक सप्ताह तक इलाज कराने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. उस समय राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे थे और वह यात्रा छोड़कर उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.
कांग्रेस अधिवेशन में हुई थी शामिल
बता दें कि सोनिया गांधी रायपुर में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल हुई थीं. यह अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक चला था. इस दौरान सोनिया गांधी अपने भाषण भी दिए थे. यहां सोनिया गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को अंतिम पड़ाव बताया था. जिससे बाद ऐसी खबरें सामने आई थी कि वह राजनीति अब अलग हो चुकी हैं. बता दें कि उन्होंने साल 2022 के अक्टूबर महीने तक कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर कमान संभाल रखी थी.
यह भी पढ़ें- अगामी त्याहारों को लेकर CM योगी सख्त, कहा- “माहौल खराब करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई”
‘राहुल गांधी अभी विदेश दौरे पर हैं’
बता दें कि सोनिया गांधी की तबीयत ऐसे समय में खराब हुई है, जब राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं. वह ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने के लिए गए हुए हैं. वहां उन्होंने लेक्चर के दौरान कहा कि “भारतीय लोकतंत्र खतरे में है. हम लोग एक निरंतर दबाव है महसूस कर रहे हैं. विपक्षी नेताओं पर केस किए जा रहे हैं. मेरे ऊपर कई केस किए गए. ऐसे मामलों में केस किए गए, जो बनते ही नहीं.”
– भारत एक्सप्रेस