Bharat Express

Vande Bharat: गोरखपुर से लखनऊ आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, दो महीने में चौथी बार हुई ऐसी घटना

Stone pelting on vande bharat express : भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर बीते दो माह में 4 बार पथराव हो चुका है, जिसके मामले RPF ने दर्ज किये हैं. पथराव करने वालों में समुदाय विशेष के लोग शामिल रहे हैं.

vande-bharat-express-train

सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से लखनऊ के लिए इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. नौ जुलाई से ट्रेन का विधिवत संचालन शुरू हुआ था. यह ट्रेन सुबह गोरखपुर से लखनऊ के लिए रवाना होती है

Vande Bharat Train : देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाएं थम नहीं पा रहीं. जिन-जिन राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया गया उनमें पथराव जरूर हुआ. अब गोरखपुर से लखनऊ आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी ईंट-पत्थर फेंककर मारे गए हैं. जिसके कारण ट्रेन की चेयरकार बोगी सी-3 का शीशा चटक गया, जिसके कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.

संवाददाता ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह मल्हौर रेलवे स्टेशन के पास है. एक्सप्रेस ट्रेन जब वहां से गुजर रही थी तो कुछ लोगों ने जमकर ईंट-पत्थर फेंककर मारे. अब आरपीएफ उन लोगों की तलाश में जुट गई है, जिन्होंने इस ट्रेन पर पथराव किया. बताया जा रहा है कि बीते दो महीने में वंदे भारत ट्रेन पर दो बार पत्थर फेंके जा चुके हैं.

अयोध्या स्टेशन के पास भी किया गया था हमला

कुछ समय पहले अयोध्या स्टेशन के करीब भी वंदे भारत पर पथराव हुआ था. इसी प्रकार, बाराबंकी में भी ईंट-पत्थर फेंककर मारे गए थे. उस मामले में 3 लोगों पर ही कार्रवाई हो सकी. इससे पहले सात अगस्त को सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास भी अराजक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया था. पथराव किए जाने से कोच के कई शीशे टूट गए थे. उस समय बताया गया कि अराजक तत्वों के पत्थर चलाने से कोच नंबर सी-2 के सीट नंबर तीन और चार के पास वाली खिड़की का शीशा टूटा था.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार के काफिले के लिए एंबुलेंस को भी रोक डाला, परिजन लगाते रहे अधिकारियों से गुहार, फिर भी नहीं पसीजा दिल

अब सीसीटीवी कैमरा चेक करवा रही आरपीएफ की टीम

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि गोरखपुर से लखनऊ के बीच संचालित होने वाली वंदे भारत भी इससे अछूती नहीं रही. ताजा घटना सामने आने के बाद ट्रेन में गस्त कर रही आरपीएफ पथराव करने वालों की तलाश में सीसीटीवी कैमरा चेक करवा रही है.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read