Bharat Express

अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 24 अप्रैल को होगी सुनवाई, PIL में 2017 के बाद से हुए 183 एनकाउंटर का भी जिक्र

Atiq-Ashraf Murder Case: पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने भी अतीक-अशरफ हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

atiq-ahmed-2

यूपी सरकार अतीक-अशरफ हत्याकांड में मामले SC में सौंपी रिपोर्ट (फाइल फोटो)

Supreme Court: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. इस याचिका में हत्याकांड की पूर्व जज की निगरानी में जांच की मांग की गई थी. इसके अलावा अधिवक्ता विशाल तिवारी ने अपनी याचिका में 2017 के बाद से प्रदेश में हुए सभी एनकाउंटर की जांच कराने की मांग है. वहीं सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले में 24 अप्रैल को सुनवाई करेगा. इसके साथ ही, यूपी में 2017 से अब तक हुए 183 एनकाउंटर की जांच की मांग पर भी शीर्ष अदालत सुनवाई करेगी.

यह भी पढ़ें-  Rajasthan: “मैं चैलेंज देना चाहता हूं, मां का दूध पिया है तो पायलट पर कार्रवाई करके बताओ”, सचिन के समर्थक विधायक ने कांग्रेस आलाकमान को दी चुनौती

पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने भी दायर की है याचिका

बता दें कि पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने भी अतीक-अशरफ हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने कोर्ट से इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. उनका कहना है कि मामले की तह तक जाने के लिए सीबीआई से जांच कराना बहुत जरूरी है.

स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति के गठन का अनुरोध

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में 6 सालों में 183 कथित अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. इसमें माफिया अतीक के बेटा असद और उसके साथ भी शामिल हैं. वकील विशाल तिवारी ने अपनी याचिका में अतीक और अशरफ की हत्याओं की जांच के लिए एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति के गठन का अनुरोध किया गया है.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read