Bharat Express

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी अखिलेश यादव के साथ आया नजर, सपा ने दिया ये जवाब, जानिए क्या है कनेक्शन ?

UP Politics: समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट कर लिखा कि “सदाकत वर्तमान में BJP का सदस्य था जिसकी फोटो सपा के साथ जोड़ी जा रही है.”

Umesh pal murder case

उमेश पाल के आरोपी की अखिलेश यादव के साथ फोटो वायरल (फोटो ट्विटर)

Umesh Pal Murder Case: यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड मामले में मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ तस्वीर सामने आई है. जिसके बाद सदाकत खान की यह तस्वीर सियासी चर्चा का विषय बन गई है. इस तस्वीर में अखिलेश यादव उनके साथ नजर आ रहे हैं. सदाकत खान और अखिलेश यादव की तस्वीर सामने आने पर सियासी बवाल शुरू हो गया है.

हालांकि समाजवादी पार्टी की तरफ से इसको लेकर सफाई दी गई है. उन्होंने अपने समाजवादी मीडिया सेल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर लिखा कि सपा के साथ इसकी फोटो जोड़ी जा रही है. वहीं इस मामले में अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि “तस्वीर किसी के साथ भी हो सकती है. कल खाना खाते समय हमारी तस्वीर मुख्यमंत्री जी के साथ थी. आज सोशल मीडिया का जमाना है. कोई भी आता है और फोटो खिंचाता है. उस फोटो में लाने वाला भी साथ में है.”

‘सदाकत की फोटो BJP के साथ इस घटनाक्रम का कनेक्शन बताती हैं’

समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट कर लिखा कि “सदाकत वर्तमान में BJP का सदस्य था जिसकी फोटो सपा के साथ जोड़ी जा रही. BJP की पूर्व विधायिका नीलम करवरिया के घर पर नीलम के पति उदयभान करवरिया के साथ सदाकत की फोटो बीजेपी के साथ इस घटनाक्रम का कनेक्शन बताती हैं.” उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- “इससे पहले भी एक बीजेपी नेता राहिल इस केस का मास्टरमाइंड पकड़ा जा चुका है. ये हत्या बीजेपी ने करवाई है. 2024 के चुनाव में प्रयागराज और आसपास के जिलों में सांप्रदायिक तनाव फैले और भाजपा इसका चुनावी लाभ ले इसीलिए इस घटना को भाजपा ने बकायदा सत्ता का उपयोग करके अंजाम दिलवाया है. भाजपा इस तरह की साजिशें चुनाव के पूर्व करती है जो कि बेहद शर्मनाक है.”

यह भी पढ़ें-   Prayagraj: उमेश पाल हत्याकांड का ‘बिरयानी कनेक्शन’, संदिग्ध क्रेटा कार का मालिक निकला अतीक अहमद का करीबी नफीस, फरार होने पर गहराया शक

शिवपाल ने क्या कहा ?

वहीं जब इस मामले पर सपा महासचिव शिवपाल यादव से सवाल किया गया तो वह इस सवाल से बचते हुए नजर आए. शिवपाल आरोपी और अखिलेश यादव के फोटो वाले सवाले को टालते हुए नजर आए.

लगातार हो रहे खुलासे

बता दें उमेश पाल और गनर की हत्या के मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं. वहीं प्रदेश में इसको लेकर सियासत भी काफी जोर शोर से हो रही है. बीजेपी और सपा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं. हाल ही में इस घटना का बिरयानी कनेक्शन भी सामने आया था.

– भारत एक्सप्रेस

 

 

Also Read