Bharat Express

नदी में नहाने उतरीं 3 लड़कियों को बहा ले गई तेज जलधारा, एक किनारे पर अटकी, बाकी 2 बचाई न जा सकीं

केरल के एर्नाकुलम जिले का मामला. पांच में से तीन लड़कियां नदी में स्नान कर रही थीं. इस दौरान तेज धारा उन्हें बहा ले गई. किनारे पर मौजूद लोगों के शोर मचाने पर एक लड़की को बचा लिया गया.

ganga river

Kerala News Today: केरल के एर्नाकुलम जिले में रविवार को चालकुडी नदी में दो लड़कियां डूब गईं. मृतक लड़कियों की पहचान मेघा और ज्वाला लक्ष्मी के रूप में हुई. दोनों चचेरी बहनें थीं.

पुलिस के अनुसार, तीन लड़कियों समेत पांच महिलाओं का एक ग्रुप परिजन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद चालकुडी नदी में स्नान के लिए गया था.

पांच में से तीन लड़कियां नदी में स्नान के लिए उतर गईं. इस दौरान तेज धारा उन्हें बहा ले गई. किनारे पर मौजूद लोगों के शोर मचाने पर एक लड़की को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. हालांकि, मेघा और ज्वाला लक्ष्मी को नहीं बचाया जा सका. डूबने से दोनों की मौत हो गई.

बता दें कि इससे पहले 12 मई को एर्नाकुलम जिले के पुटुवाइपु में समुद्र में डूबकर एक युवक की मौत हो गई थी. वह अपने दोस्तों के साथ समुद्र तट पर गया था.

मृतक अभिषेक (24) कोच्चि का निवासी था. पुलिस ने बताया था कि सात दोस्तों का ग्रुप समुद्र तट पर पहुंचा था. सभी समुद्र में तैरने के लिए उतर गए. इस बीच अचानक एक बड़ी लहर उन्हें समुद्र की गहराई में बहा ले गई थी.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read