
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह.
Climate Change Station: भारत के पहले जलवायु परिवर्तन स्टेशन का उद्घाटन मंगलवार (8 अप्रैल) को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में किया. जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिमालयन हाई एल्टीट्यूड वायुमंडलीय और जलवायु अनुसंधान केंद्र का उद्देश्य हिमालयी क्षेत्र में वायुमंडलीय और जलवायु घटनाओं का अध्ययन करना है.
केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, “यह पहल जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण पर इसके प्रभावों के बारे में हमारी समझ को बढ़ाएगी.” केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने चेनानी तहसील के मंडलोटे गांव में इस केंद्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उनके साथ जम्मू-कश्मीर के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सतीश शर्मा भी मौजूद थे.
जितेंद्र सिह ने एक्स पर किया पोस्ट
केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ” पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा हिमालयी क्षेत्र में भारत के पहले और दुनिया के दूसरे जलवायु परिवर्तन स्टेशन के शुभारंभ के लिए उधमपुर जिले के नत्थाटॉप में उतरा. केंद्रीय और केंद्र शासित प्रदेश सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.