हमीरपुर के लड़के ने अमेरिकी की लड़की के साथ की शादी
Hamirpur Couple: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के रहने वाले सुमित की लव स्टोरी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है और बने क्यों न. हमीरपुर के इस लड़के ने अमेरिका की लड़की से जो शादी की है. इन दोनों की प्रेम कहानी अमेरिका में ही शुरू हुई थी. हमीरपुर के इस लड़के का नाम सचिन है. अब उसने अमेरिका की ओलिविया से लव मैरिज की है. गांव में यह शादी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. परिवार का कहना हैं कि ओलिविया उन पर इस तरह फिदा हुईं कि उन्होंने सचिन के गांव आकर ही पूरे रीति रिवाज से शादी की.
सचिन का परिवार हमीरपुर के नारायण नगर में रहता है. खबरों के मुताबिक, सचिन और ओलिविया की शादी के लिए परिवार कुछ समय के बाद तैयार हुआ. इसके बाद दोनों ने शादी रचा ली.
सचिन ने अमेरिका में की पढ़ाई
सचिन के परिवार ने बताया है कि सचिन ने अमेरिका में पढ़ाई की है. वह यहां से बीटेक करने के बाद आगे पढ़ाई करने के लिए अमेरिका चले गए. वहां से उन्होंने एमबीए की पढ़ाई की. इसके बाद सचिन की वहीं जॉब लग गई. इसी दौरान उनकी की ओलिविया वेन से दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे यह प्यार में बदल गई. कुछ समय तक दोनों का वहां अच्छा रिलेशन चला. इसके बाद दोनों ने सात फेरे लेने का फैसला किया. सचिन ने ओलिविया से शादी के लिए अपने घर बताया कि अमेरिकी की रहनी वाली उनकी बहू भी हिंदू रीति रिवाज से शादी करने के लिए तैयार हैं. इसके बाद परिवार वाले भी मान गए.
मूल रूप से अमेरिका की रहनी वाली हैं ओलिविया
ओलिविया मूलरूप से अमेरिका के अरवाइन शहर की रहने वाली है. ओलिविया के पिता डन-वेन का 2021 में कोरोना के चलते निधन हो गया था. ओलिविया के साथ उनकी मां नैन-डो के साथ भारत आई हुई है. गांव वालों ने भी इस शादी को खूब पसंद किया है. पूरे गांव में इस शादी के चर्चे हैं.
जानकारी के मुताबिक, सचिन को अमेरिका में ग्रीन कार्ड मिला हुआ है. अब अमेरिकी नागरिक से शादी के बाद उनको वहां की नागरिकता भी मिल जाएगी. इसका मतलब वह एनआरआई बन जाएंगे.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.