फोटो-सोशल मीडिया
Azamgarh: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां की क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने अजामगढ़ के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पारसनाथ सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर डस्टबिन खरीद में घोटाले करने का आरोप लगा है. पूर्व नगर पंचायत पर 4 हजार पांच सौ डस्टबिन खरीदने का आरोप है.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक यह सभी डस्टबिन 350 रूपए की दर से खरीदी गई थी, लेकिन इनमें से 3500 डस्टबिन का हिसाब पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नहीं दे पाए थे. इसके बाद पूरे मामले में 25 जनवरी वर्ष 2022 में सगड़ी के तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए 17 लाख, 25 हजार 750 रूपए की गड़बड़ी का आरोप पारसनाथ सोनकर पर लगाया था. इसके बाद पूरे मामले की जांच जिले के जीयनपुर थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी. जांच पूरी होने के बाद जो सबूत पुलिस और क्राइम ब्रांच को प्राप्त हुए, उसी के आधार पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पारसनाथ सोनकर को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें इसे भी- Umesh Pal Murder Case: जान से मारने की धमकी, एक करोड़ की रंगदारी… उमेश पाल की पुरानी FIR से हत्याकांड में आया नया एंगल
SP ग्रामीण ने कहा विवेचना के बाद हुई गिरफ्तारी
इस पूरे मामले को लेकर जिले के एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि गबन मामले में दर्ज विवेचना की जिले की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम जांच कर रही थी. पुलिस की विवेचना में पारसनाथ सोनकर पर लगे सभी आरोप सही पाए गए, जिसके बाद जीयनपुर थाने के इंस्पेक्टर यादुवेन्द्र पांडेय और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी को अब कोर्ट भेजा जा रहा है जहां से जेल के लिए रवाना किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी आरोपी पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन पर गुंडा एक्ट सहित आठ गंभीर मुकदमें दर्ज हैं. मालूम हो कि पारसनाथ सोनकर 2022 में मऊ विधानसभा से सपा (समाजवादी पार्टी) के टिकट से चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहा था, लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद उसके इरादों पर पानी फिर गया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.