Bharat Express

“UP में आज अपराधियों की पैंट गीली हो जाती है, पत्ते की तरह कांपने लगते हैं”, गोरखपुर में बोले CM योगी

Gorakhpur: सीएम योगी ने कहा कि राज्य में कानून का राज कायम रहेगा और सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है. पहले जनता देखती थी कि कैसे माफिया उन्हें तबाह करते थे.

cm yogi

सीएम योगी (फाइल फोटो)

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों और माफियाओं पर बड़ा हमला बोला है. सीएम योगी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की बात करते हुए कहा कि “जो लोग पहले कानून-व्यवस्था की परवाह नहीं करते थे, अब वह कानूनी कार्रवाई के दौरान पत्ते की तरह कांपने लगते हैं. यूपी में अपराध कम हो गए हैं. यहां पुलिस का राज चल रहा है. कानून के डर से अपराधियों की पैंट गीली हो जा रही है”. उत्तर प्रदेश में बीते समय में अपराधियों और माफियाओं के घर पर बुलडोजर के तहत कार्रवाई हुई है. सीएम योगी ने अतीक अहमद को सजा सुनाए की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब अदालत उन्हें सजा सुनाती है तो उनका चेहरा फक्क पड़ जाता है.

दरअसल सीएम योगी ने शनिवार को गोरखपुर में पेप्सिको कंपनी के फ्रेंचाइजी प्लांट का भूमि पूजन में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने प्लांट का शिलान्यास करने के बाद ये सभी बातें कही हैं.

‘अब सबकी सिट्टी-पिट्टी गुम है, जान के लाले पड़े हैं’

सीएम योगी ने कहा कि राज्य में कानून का राज कायम रहेगा और सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है. पहले जनता देखती थी कि कैसे माफिया उन्हें तबाह करते थे, उद्योगपतियों को धमकी दी जाती थी, व्‍यापा‍रियों का अपहरण होता था. आज उन सबकी सिट्टी-पिट्टी गुम है, सब को जान के लाले पड़े हुए हैं. सीएम योगी ने आगे कहा- आज उद्योग लगाने वालों की पूंजी पूरी तरह सुरक्षित है. उद्यमियों को इंसेटिव भी ऑनलाइन दिया जा रहा हैं. एक भी फाइल एक मिनट कहीं नहीं रुकने वाली है. आप निवेश करें, सरकार सभी प्रकार की सुविधा-सुरक्षा मुहैया कराएगी. सरकार अपनी जवाबदेही को लेकर तत्पर है. 35 लाख करोड़ का निवेश सरकार के प्रति भरोसे का परिचायक है.

यह भी पढ़ें-  “अडानी की कंपनियों में 20 हजार करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं”, राहुल गांधी ने फिर BJP से पूछा सवाल, कांग्रेस छोड़कर गए नेताओं के लिए कहा- सच्चाई छुपाते हैं इसलिए…

‘प्लांट से 1500 लोगों को मिलेगा रोजगार’

सीएम योगी ने गोरखपुर में पेप्सिको का प्लांट के शिलान्यांस के दौरान कहा कि प्लांट लगने से 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके अलावा कई लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. इससे पहले सीएम ने सहजनवां में भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज में 10.43 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले स्टेडियम का भी शिलान्यास किया.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read