उपेंद्र कुशवाहा
Upendra Kushwaha: बिहार में राजनीति में सियासत अपने चरम पर है जदयू के अंदर ही उपेन्द्र कुशवाहा और पार्टी के बीच में घमासान मचा हुआ है. वो लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. इस बीच सोमवार को उपेंद्र कुशवाहा के काफिला पर हमला होने की खबर सामने आई है. उनके काफिले पर पत्थर फेंके गए. हालांकि वह हमले में बच गए उनको किसी तरह की चोटें नहीं आई.
बक्सर पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने जमकर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर पार्टी की व्यवस्था तक पर कई सवाल खड़े कर दिए. उनसे सवाल किया गया था कि आप जिस तरह से बोल रहे हैं तो पार्टी आप पर कार्रवाई कर सकती है. इस पर उन्होंने कहा- ‘उपेंद्र कुशवाहा कोई गाजर-मूली नहीं है जो कोई भी उखाड़ कर फेंक देगा.’ उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि ‘अब लाचार हैं नीतीश कुमार, खुद से नहीं ले पातें हैं कोई फैसला’. कुशवाह ने आगे कहा कि राजद से गठबंधन और सरकार बनाकर जदयू कमजोर हो गई है. जदयू किसी भी स्थिति में राष्ट्रीय जनता दल के साथ सरकार नहीं बनानी चाहिए.
ये भी पढ़ें- गौतम अडानी को तगड़ा झटका, दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट से हुए बाहर, हुआ इतने अरब डॉलर का नुकसान
‘मैं पार्टी से कहीं नहीं जा रहा हूं, ना ही इस्तीफा दूंगा’
उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि,”पार्टी को मजबूत करने के लिए जो कुछ हो सकता है, मैं लगातार कर रहा हूं. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कह रहे हैं कि यह बातें मीडिया में नहीं करनी चाहिए, तो मुख्यमंत्री बताएं कि मुझे कहां आना है? मैं आपसे व्यक्तिगत मिलकर भी सारी बातें कर सकता हूं या फिर आप मीटिंग में बुला सकते हैं. कुशवाहा ने कहा कि मैं पार्टी से कहीं नहीं जा रहा हूं. ना ही इस्तीफा दूंगा. लगातार पार्टी को मजबूत करने की कवायद कर रहा हूं.
बक्सर से लौटते समय हुआ था हमला
उपेंद्र कुशवाहा जब बक्सर से लौट रहे थे, तभी भोजपुर के जगदीशपुर थाने के नयका टोला के पास कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वहां से भगा दिया. जिसके बाद कुशवाहा के समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प हो गई, जमकर लाठी-डंडे चले और इस हमले में दो लोगों के सिर फट गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.