जालौन में लड़की की हत्या करने वाला गिरफ्तार (फोटो ट्विटर)
Jalaun: उत्तर प्रदेश के जालौन में कॉलेज से घर लौट रही एक लड़की की बीच चौराहे पर गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी गई. कोटरा चौराहे के पास दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने लड़की को गोली मार दी और घटना पुलिस कोतवाली से महज कुछ ही मीटर की दूरी हुई. एक तरफ प्रदेश में यूपी पुलिस माफियाओं का खात्मा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ एक लड़की की सरेआम पुलिस कोतवाली से कुछ ही दूरी पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. हालांकि पुलिस ने एक हमलावर को भागने की कोशिश करने पर उसके पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ने बताया कि सोमवार को रोशनी परीक्षा में शामिल होने आयी थी, परीक्षा से निकलने के बाद सुबह लगभग साढ़े 11 बजे जैसे ही वह कोटरा चौराहे पर पहुंची कि पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार युवकों (राज अहिरवार उर्फ आतिश और रोहित उर्फ गोविंदा) ने युवती पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. छात्रा राम लखन पटेल कॉलेज में परीक्षा देकर घर लौट रही थी. उन्होंने बताया कि गोली मारने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए.
घरवालों ने दर्ज कराया था मामला
जालौन एसपी ने बताया कि युवती के पिता ने एक आरोपी राज अहिरवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी राज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जांच के लिए चार टीम गठित की थी. जांच के बाद जो तथ्य सामने आए उसके आधार पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नामजद आरोपी राज अहिरवार ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बताया कि उसने पहचान छिपाने के लिए मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट एक झाड़ी में छिपा दी और घटना के समय पहने हुए कपड़ों को भी एक नदी में फेंक दिया है. आरोपी ग्राम जमरेही, कोतवाली कदौरा का निवासी है.
इंस्पेटर की पिस्तौल छीन कर भागने की कोशिश की थी
उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर जब पुलिस बल एवं कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार सिंह उक्त जगह पर नंबर प्लेट बरामद करने के लिए जा रहे थे, इसी समय मौका पाकर आरोपी राज ने प्रभारी निरीक्षक की पिस्तौल छीन ली और गोली चलाने का प्रयास किया. हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और उस पर गोली चला दी जिससे वह घायल हो गया. आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसओजी/सर्विलांस टीम जालौन एवं थाना एट पुलिस द्वारा हत्या की घटना में शामिल अपराधी से हुई मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से अपराधी घायल /गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा दी गयी बाइट । https://t.co/nObM4r0Q3b pic.twitter.com/zrGGCbMNT9
— JALAUN POLICE (@jalaunpolice) April 17, 2023
शादी के लिए सहमत हो गया था परिवार
एसपी राजा ने बताया जांच के बाद यह पता चला है कि रोशनी और आरोपी राज एक साल से अधिक समय से संपर्क में थे. चूंकि दोनों एक ही जाति से थे इसलिए उनके परिजन उनकी शादी के लिए सहमत हो गए. लेकिन दो महीने पहले रोशनी ने आरोपी से बात करना बंद कर दिया, जिससे वह परेशान हो गया था. पुलिस ने कहा कि लड़की से मिलने में विफल रहने के बाद उसने यह कदम उठाया और रोशनी की अवैध तमंचे से गोली मार कर हत्या कर दी.
यूपी में दिनदहाड़े एक और हत्या !
जालौन के एट में छात्रा की सरेआम दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या।
भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त, अपराधियों के हौसले बुलंद।
फेक एनकाउंटर वाली सरकार, असली अपराधियों पर कब कसेगी लगाम? pic.twitter.com/E1x7gAP6cv
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 17, 2023
अखिलेश यादव ने साधा निशाना
जालौन जिले में दिनदहाड़े छात्रा की हत्या पर पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया- ‘भाजपा सरकार – अपराध ही अपराध’
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.