Bharat Express

Andhra Pradesh: विशाखापट्टनम होगी आंध्र प्रदेश की नई राजधानी, सीएम जगन मोहन रेड्डी ने किया ऐलान

Visakhapatnam: मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा, “हम 3 और 4 मार्च को विशाखापट्टनम में एक वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं. मैं आप सभी को व्यक्तिगत रूप से शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए आया हूं.”

reddy

CM वाईएस जगन मोहन रेड्डी

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश की राजधानी अब बदलने जा रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने आज (मंगलवार) को यह घोषणा की है. उन्होंने दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विशाखापट्टनम शहर राज्य की नयी राजधानी बनने जा रहा है.

उन्होंने आग कहा कि, “मैं आप सभी को विशाखापट्टनम आमंत्रित करने आया हूं जो आने वाले दिनों में हमारी राजधानी बनने जा रहा है. मैं भी आने वाले महीनों में विशाखापट्टनम में शिफ्ट हो जाऊंगा. आने वाले समय में विशाखापट्टनम को दक्षिण भारतीय राज्य आंध्रप्रदेश की नई राजधानी (Andhra Pradesh New Capital) के रूप में जाना जाएगा.

‘व्यापार करना होगा आसान’

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “हम 3 और 4 मार्च को विशाखापट्टनम में एक वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं. मैं आप सभी को व्यक्तिगत रूप से शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए आया हूं.” रेड्डी ने विदेशी और घरेलू निवेशकों से आग्रह किया कि वे हमारे पास आएं और देखें कि आंध्र प्रदेश राज्य में व्यापार करना कितना आसान है. आप ना केवल यहां आएं बल्कि विदेशों में अपने सहयोगियों के सामने इसे लेकर एक अच्छा और एक मजबूत शब्द भी रखें.

नई राजधानी की घोषणा नौ साल बाद हुई

न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के अनुसार, आंध्रप्रदेश के लिए एक नई राजधानी की घोषणा नौ साल बाद हुई है जब तेलंगाना राज्य को उसके क्षेत्र से अलग किया गया था और हैदराबाद को उसकी राजधानी के रूप में दिया गया था. तब से अमरावती को आंध्र प्रदेश की राजधानी की रुप में जाना जाता है.

ये भी पढ़ें-  संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष पद देकर मुझे लॉलीपॉप थमा दिया, मुझे एक सदस्य चुनने का भी अधिकार नहीं- उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश कुमार पर हमला जारी

बता दें कि इससे पहले जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने 2020 में विधानसभा में राज्य के सभी इलाकों के समग्र विकास के लिए कानून पारित किया था. इस कानून में आंध्र प्रदेश की तीन राजधानियों की बात कही गई थी. इसके मुताबिक, आंध्र प्रदेश की कार्यपालिका यानी सरकार विशाखापट्टनम से काम करेगी और राज्य विधानसभा अमरावती में होगी और हाईकोर्ट कुर्नूल में होगा.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read