टॉर्च की रोशनी में चुनाव की प्रक्रिया (फोटो ट्विटर)
Bihar Nagar Nikay chunav: बिहार के नगर निगम का चुनाव हो रहा है. इसी दौरान कटिहार (Katihar) जिले से एक तस्वीर निकलकर सामने आई है. जिसने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल, लाइट नहीं होने के चलते अंधेरे में मतदान हो रहा है. अंधेरे में वोट डालने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मोबाइल (Mobile) की लाइट जलाकर वोटिंग (Voting) की प्रकिया को किया जा रहा है. लाइट नहीं होने के चलते मतदामकर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मामला मिरचाईबाड़ी के सामुदायिक केंद्र का है. जहां मोबाइल की रोशनी में वोट डाले जा रहे हैं.
वहीं, इस मामले के सामने आने पर केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी प्रमोद कुमार भी ऐसे में मतदान करवाने में दिक्कत होने की बात कह रहे हैं. हालांकि केंद्र में मौजूद अधिकारी जल्द ही इस मतदान केंद्र में बिजली चालू करवाने की आश्वासन दे रहे हैं.
कटिहार जिले में कुल 213 मतदान केंद्र
कटिहार नगर निगम की बात करें तो इसमें 45 वार्ड के लिए कुल 213 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें दो लाख के करीब मतदाता है. इस चुनाव में 14 मेयर, 22 डिप्टी मेयर और 251 पार्षद उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. वहीं, बरारी नगर पंचायत में कुल 11 वार्डों के लिए 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां 10 लाख से ज्यादा मतदाता हैं.
ये भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड में हाफ टी-शर्ट में दिखे राहुल गांधी तो पत्रकार ने पूछ लिया सवाल, जानिए फिर क्या दिया जवाब
बिहार नगर निकाय के दूसरे चरण के चुनाव में 68 नगरपालिका के लिए सुबह आठ बजे से वोटिंग की जा रही है. 30 दिसंबर को इसकी मतगणना की जाएगी. इस चुनाव में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद के लिए तीन बार मतदान कर रहे हैं. बता दें कि इस चुनाव में पहली बार हर वोटर को सीधे अपने मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव का मौका दिया गया है. दूसरे चरण में राज्य के 23 जिलों में मतदान हो रहा है. इन जिलों में 17 नगर निगम क्षेत्र, दो नगर परिषद क्षेत्र और 49 नगर पंचायतें शामिल हैं.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.