Bharat Express

Weather Update: दिल्ली-NCR में हुई बारिश, मौसम हुआ खुशनुमा, तपती गर्मी से मिलेगी राहत

Weather Update Today मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आकाश में आंशिक बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.

Weather Update (11)

Weather Update: आज शुक्रवार तड़के 4 बजे दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. उत्तर भारत समेत राजस्थान के कई जिलों में भी झमाझम बारिश हुई. राजधानी में गुरुवार को पिछले दिन के मुकाबले तापमान में बढ़ोतरी हुई. इस वजह से गर्मी कुछ ज्यादा ही महसूस हुई.

तेज हवा के साथ हल्की बारिश

रात में मौसम बदला और सफदरजंग, पालम, आईटीओ समेत दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले छह दिनों तक दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. इससे अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. इससे काफी हद तक गर्मी से राहत मिलेगी.

न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद

मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.

ये भी पढ़ें- MP News: अगस्त से पहले ओंकारेश्वर में आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित करेगी मध्य प्रदेश की ‘शिवराज सरकार’

बता दें न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकांश खेल परिसर में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस, पूसा और नजफगढ़ में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

खराब वायु गुणवत्ता

दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक बारिश और तेज हवा से प्रदूषण के स्तर में सुधार होगा. इससे शुक्रवार समेत तीन दिनों तक हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बनी रहेगी. दिल्ली का एयर इंडेक्स 219, गाजियाबाद का 213, ग्रेटर नोएडा का 254, गुरुग्राम का 217, नोएडा का एयर इंडेक्स 224 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में है. फरीदाबाद का एयर इंडेक्स मध्यम श्रेणी में 135 दर्ज किया गया.

Bharat Express Live

Also Read