Bharat Express

Weather Update: भारी बारिश से गिरा पारा, खेतों में लहलहाती गेहूं को नुकसान, जानिए उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम

Weather Forecast: मौसम विभाग ने 4-5 अप्रैल के लिए देश के उत्तरी राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है. जहां सिक्किम में बारिश की संभावना जताई है, वहीं उत्तराखंड में ओलावृष्टि के अनुमान है.

Weather Update

देशभर में बारिश के आसार

Weather Update: देश में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, त्रिपुरा, हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं बात करें हिमालय क्षेत्र की तो उत्तराखंड में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गरज के साथ बारिश और बर्फबारी होने के आसार नजर आ रहे है. असम, मणिपुर और मेघालय में जहां हल्की बारिश हो सकती है, वहीं नागालैंड के साथ सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है. अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ बुधवार 5 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इससे 5 अप्रैल को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज, बिजली की चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने के आसार नजर आ रही है. वहीं 4 अप्रैल को उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बारिश का असर देखने को मिला है.

सिक्किम में बर्फीले तूफान से पर्यटक भी फंसे

सिक्किम के कई इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है. यहां पिछले कई दिनों से लगातार भारी बर्फबारी हो रही है. सिक्किम घूमने आए पर्यटक भी इस बर्फीले तूफान के कारण फंसे हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक सिक्किम और इसके आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- Deepak Boxer Arrested: गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मैक्सिको से लेकर दिल्ली पहुंची पुलिस, स्पेशल CP बोले – “NCR में इससे बड़ा कोई गैंगस्टर नहीं था…”

बारिश से फसलों को हुआ नुकसान

देश के ज्यादातर हिस्सों में पारा गिरने की उम्मीद है. बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में हुई बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. बारिश के कारण खेतों में लहलहाती गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है, जिससे किसान सदमे में हैं. वहीं, मौसम में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार दो दिन तक बारिश होने की संभावना है. वहीं 5 अप्रैल के बाद बारिश की रफ्तार थम सकती है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read