अभिषेक बनर्जी (फोटो PTI)
Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कई मोर्चों पर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अभिषेक बनर्जी कभी बंगाल के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अगर बीजेपी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) में पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 35 सीटें जीतने में सफल रहती है, तो राज्य में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार अपने कार्यकाल से पहले ही गिर जाएगी. वहीं गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के इस करारे हमले पर अब अभिषेक बनर्जी ने पलटवार किया है.
सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार (Central Government) पश्चिम बंगाल का बकाया पैसा 1.15 लाख करोड़ रुपये जारी कर देती है, तो वह राजनीति से अपने आपको अलग कर लेंगे.
आपकी बीजेपी ने पश्चिम बंगाल को नुकसान पहुंचाया
अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि, “गृह मंत्री अमित शाह, आपने मेरी काल्पनिक बीमारियों के बारे में बात की, लेकिन आपकी बीजेपी ने पश्चिम बंगाल को जो नुकसान पहुंचाया है, उसे दूर करने की परवाह नहीं की. अगर मेरा अस्तित्व आपको इस कदर परेशान करता है, तो मेरे राज्य को 1.15 लाख करोड़ रुपये का जो हक है वो दे दें. मैं खुद को राजनीतिक क्षेत्र से अलग कर लूंगा.”
HM @AmitShah, you spoke of my imagined ills but didn't care to address the harm @BJP4India has inflicted upon West Bengal.
If my existence pains you to this extent, release the ₹1.15 Lakh Crore rightfully due to my state and I'll withdraw myself from the political arena.
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) April 14, 2023
बीजेपी का ही कोई व्यक्ति अगला सीएम होगा
अमित शाह ने घोटालों, विशेष रूप से भर्तियों में और हाल ही में राज्य में रामनवमी के जुलूसों पर हुई झड़पों को लेकर राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा, “मुख्यमंत्री की इच्छा हो सकती है, लेकिन वह अपने भतीजे (अभिषेक बनर्जी) को अगले मुख्यमंत्री के रूप में नहीं देख पाएंगी. भाजपा का कोई व्यक्ति पश्चिम बंगाल का अगला मुख्यमंत्री होगा.
अमित शाह ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर निशाना साधा और जनता से 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य में भारतीय जनता पार्टी को 42 में से 35 सीटें देने का आग्रह किया.
– भारते एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.