Bharat Express

क्या है Omicron का नया Variant BF.7 जिसने चीन में मचाई तबाही, भारत में भी मिले 4 केस, पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Covid Situation in India: कोरोना वायरस के नए खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज दोपहर एक उच्च स्तरीय बैठक में देश में कोरोना से संबंधित स्थिति की समीक्षा करेंगे.

Corona in India

प्रतीकात्मक तस्वीर

Corona Virus: चीन में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. ओमिक्रॉन (Omicron) के नए सब वैरिंएट BF.7 वेरिएंट ने आफत मचा रखी है. चीन में हालत इतने खराब हो रहे हैं कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. लोगों को बेड नहीं मिल रहे हैं. चीन में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप ने भारत की चिंता बढ़ा दी है. अब इस वैरिएंट (BF.7) की एंट्री भारत में भी हो चुकी है. भारत में अभी तक ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BF.7 से संक्रमित चार केसों की पुष्टि हो चुकी है. कोरोना वायरस के नए खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज दोपहर एक उच्च स्तरीय बैठक में देश में कोरोना से संबंधित स्थिति की समीक्षा करेंगे.

भारत में कल (बुधवार) को कोरोना से सतर्कता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय मनसुख मांडविया ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए थे. जिसके बाद नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने की भी सलाह दी थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी की है जारी

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि सभी राज्य कोरोना से संक्रमित मरीजों की ज्यादा से ज्यादा जीनोम सिक्वेंसिंग कराएं, जिससे वेरिएंट का पता चल सके. इसके अलावा एयरपोर्ट्स पर भी विदेश से आने वाले यात्रियों की रेंडम जांच के आदेश दिए गए हैं. कोरोना वायरस के नए मामलों की  गुजरात में दो और ओडिशा में एक मरीज में BF.7 वेरिएंट की पुष्टि हुई है. गुजरात में जिस 61 साल की एनआरआई (NRI) महिला की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है. उस महिला को वैक्सीन की तीन डोज लगी हुई थीं.

क्या हैं ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट BF.7

चीन में ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट BF.7 कहर बरपा रहा है. जब से कोविड-19 शुरू हुआ है, तभी से इसके कई सब वैरिएंट विकसित हुए है. इसी में से एक सब वैरिएंट BF.7 है जो बहुत तेजी से संक्रमण फैलाने में सक्षम है. इस वैरिएंट की वजह से चीन में कार्यालय और सार्वजनिक स्थान सुनसान पड़ गए हैं. वहीं, अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें लगी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- Weather Update: लद्दाख में पारा -20 डिग्री पहुंचा, उत्तर भारत में भी सितम ढा रही सर्दी, यूपी में बदला स्कूल खुलने का समय

ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BF.7 के लक्षण

इस वेरिएंट के लक्षण ओमीक्रोन के दूसरे सब वेरिएंट की तरह ही हैं. इससे संक्रमित व्यक्ति को बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, थकान, उल्टी और दस्त के लक्षण हो सकते हैं. यह सब-वेरिएंट कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए गंभीर खतरा बन सकता है. जिन्होंने वक्सीन ली हुई है. वैज्ञानिकों को आशंका है कि BF.7 सब-वेरिएंट का रिप्रोडक्शन नंबर यानी R 10 से 18.6 है. इसका मतलब यह है कि BF.7 से संक्रमित व्यक्ति 10 से 18.6 लोगों को कोरोना संक्रमित कर सकता है.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read