Bharat Express

UP: “1 लाख क्यों, 10 करोड़ क्यों नहीं”? योगी सरकार के नवरात्री पर फंड देने के फैसले पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

Akhilesh Yadav: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा “रामनवमी मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारियों को 1 लाख रुपये दिये जाने के प्रस्ताव का स्वागत है पर इतनी कम रकम से होगा क्या, कम से कम 10 करोड़ देने चाहिए.”

yogi akhilesh

सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

Ramnavami 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने चैत्र नवरात्र को लेकर कई बड़े ऐलान किये हैं. उन्होंने नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) और रामनवमी (Ramnavami) के अवसर पर दुर्गा सप्तशती और अखंड रामायण के पाठ कराने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए हर जिले को एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे. सीएम के इन निर्देश पर सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस फैसले का स्वागत तो किया लेकिन इसके साथ तंज कसते हुए फ्री सिलेंडर देने की याद दिलाई और अन्य मांगें भी की.

अखिलेश यादव ने योगी सरकार से सवाल पूछा कि सिर्फ इतने कम रुपए क्यों ? इसके अलावा ने उन्होंने गरीबों को फ्री सिलेंडर देकर रामनवमी की शुरूआत करने की मांग की है.

’10-10 करोड़ रुपये देने चाहिए’

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए योगी सरकार से सवाल किया और लिखा “रामनवमी मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारियों को 1 लाख रुपये दिये जाने के प्रस्ताव का स्वागत है पर इतनी कम रकम से होगा क्या, कम से कम 10 करोड़ देने चाहिए. जिससे सभी धर्मों के त्योहारों को मनाया जा सके. बीजेपी सरकार त्योहारों पर फ़्री सिलेंडर दे और इसकी शुरूआत इसी रामनवमी से हो.”

यह भी पढ़ें-    रेल की पटरी पर सिक्का रखकर रोक देते थे ट्रेन, फिर होता था शराब तस्करी का खेल, पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़

22 मार्च से शुरू हो रहे हैं नवरात्रे

बता दें कि नवरात्र की शुरूआत 22 मार्च से होगी. इसके लिए सीएम योगी ने तमाम तरह के आयोजन कराने के निर्देश दिए हैं. यह सभी कार्यक्रम सरकारी स्तर पर आयोजित किए जाएंगे. इसको लेकर शासन स्तर पर प्रत्येक जिले के जिलाधिकारियों को 21 मार्च तक तैयारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं. क्योंकि इस बार नवरात्र 22 मार्च से शुरू हो रहे हैं.

नवरात्र भर प्रत्येक जिले में दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा और रामनवमी के दिन अखंड रामायण का पाठ कराया जाएगा. यानी यूपी के देवी मंदिरों, शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती पाठ देवी गायक, देवी जागरण, झांकियां अखंड रामायण का पाठ का आयोजन होगा. जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर देवी आयोजन समितियां गठित की जाएगी. योगी सरकार सांस्कृतिक आयोजनों के लिए हर जिले को एक-एक लाख रुपये मुहैया कराएगी. इसके लिए प्रदेश भर के जिलाधिकारियों को देवी मंदिर और शक्ति पीठों में कलाकार चयन और समितियां बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

– भारत एक्सप्रेस

Also Read