Bharat Express

Bihar: 24 घंटों के अंदर पुलिस ने RJD विधायक को छुड़ाया, कल हुआ था अपहरण, जाने बदमाशों ने क्यों किया था किडनैप ?

Bihar Police: पुलिस ने बताया कि “सुनील कुमार राय को डोरीगंज थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया है. इस घटना में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.”

bihar

RJD नेता को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर छुड़ाया

RJD Leader Kidnapping Case: बिहार के छपरा जिले में किडनैप हुए आरजेडी नेता सुनील कुमार राय (Sunil Kumar Rai) को पुलिस ने बदमाशों के चुंगल से छुड़ा लिया है. बीते दिन मंगलवार को सुनील कुमार का स्कॉर्पियो से आकर बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर ही उन्हें छुड़ा लिया है. पुलिस ने मंगलवार देर शाम ही इस मामले की जानकारी दी. आरजेडी विधायक के बरामद होने के बाद पूरी हकीकत सामने आ गई कि बदमाशों ने उन्हें क्यों किडनैप किया था. ?

आरजेडी विधायक की किडनैपिंग का मामला मुफस्सिल थाने में कांड संख्या 205/23 दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि सुनील कुमार राय को डोरीगंज थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया है. इस घटना में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और बचे हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है.

क्यों हुआ था RJD नेता का अपहरण ?

पुलिस ने सुनील कुमार को बदमाशों से छुड़ाया तो ही, इसके साथ ही यह भी बताया कि उनका अपहरण क्यों हुआ था. पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला (Gaurav Mangla) ने बताया कि “इस घटना को जमीनी विवाद को लेकर अंजाम दिया गया था. भूमि विवाद में ही आरजेडी नेता सुनील राय का अपहरण हुआ था. पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.”

SIT का हुआ था गठन

बता दें कि आरजेडी नेता के किडनैपिंग की खबर सामने आते ही पूरा प्रशासन हरकत में आ गया और यहां तक की इस मामले के लिए SIT का गठन भी कर दिया गया. हालांकि पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही उनको छुड़ा लिया.

यह भी पढ़ें-   “जो मुसलमानों को पीटना चाहते हैं, वो बजरंग दल में शामिल हो जाएं, भारत को 2026 तक हिंदू राष्ट्र बनाया जाएगा”, बोले- BJP विधायक टी राजा

मंगलवार सुबह बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी नेता सुनील कुमार राय का अपहरण कर लिया था.अपहरण की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीव कैमरे में कैद हो गई थी. वीडियो में हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाशों ने सुनील राय को घसीटते हुए अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में बिठाया और फरार फिर हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू की थी.

– भारत एक्सप्रेस

Also Read