Bharat Express

धोनी की घातक स्टंपिंग: 0.10 सेकंड में फिल साल्ट को किया आउट, Virat Kohli का रिएक्शन हुआ वायरल

IPL 2025 में धोनी ने 0.10 सेकंड में अपनी तेज स्टंपिंग से फिल साल्ट को आउट किया, फिर से साबित किया कि वह दुनिया के सबसे तेज विकेटकीपर हैं.

MS Dhoni stumping

MS Dhoni Stumping: आईपीएल 2025 के 8वें मुकाबले में एमएस धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपनी जबरदस्त स्टंपिंग से एक बार फिर सभी को चौंका दिया. धोनी की यह तेज स्टंपिंग फिल साल्ट (Phil Salt) के खिलाफ हुई, जिनका पैरों को क्रीज के अंदर करते ही स्टंप उड़ गया.

इस स्टंपिंग को पूरा करने में धोनी को महज 0.10 सेकंड का समय लगा, जो कि किसी और के लिए संभव नहीं हो सकता. इस स्टंपिंग को देखकर मैदान पर खड़े विराट कोहली (Virat Kohli) भी हैरान रह गए, जिनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

साल्ट की पारी का हुआ अंत

फिल साल्ट और विराट कोहली ने आरसीबी की पारी की शुरुआत की थी. साल्ट काफी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर एमएस धोनी ने उन्हें स्टंप करके पवेलियन भेज दिया. साल्ट ने 16 गेंदों में 1 छक्का और 5 चौकों की मदद से 32 रन बनाए.

नूर अहमद की गेंद पर धोनी का कमाल

इस शानदार स्टंपिंग के लिए नूर अहमद की गेंद जिम्मेदार थी. साल्ट ऑफ-साइड में शॉट मारने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद बाहर जा रही थी. इस दौरान उनका पैर क्रीज से बाहर था और धोनी ने चुपचाप स्टंप उड़ा दिया. यह स्टंपिंग एक मिसाल बन गई है, जिसे देखकर सब हैरान रह गए.

विराट कोहली का रिएक्शन वायरल

धोनी की स्टंपिंग को देखकर विराट कोहली का रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कोहली ने इस मैच में 30 गेंदों में 31 रन बनाए और 1 छक्का, 2 चौके लगाए. हालांकि, उन्हें भी नूर अहमद ने आउट किया.

धोनी की स्टंपिंग की मिसाल

एमएस धोनी की विकेटकीपिंग का यह शॉट एक बार फिर साबित कर देता है कि वह दुनिया के सबसे तेज विकेटकीपरों में से एक हैं. इससे पहले भी उन्होंने सूर्या कुमार यादव को नूर अहमद की गेंद पर स्टंप किया था, और अब फिर से वही जोश और तेज़ी से साल्ट को आउट किया. धोनी की स्टंपिंग हमेशा याद रह जाएगी.


इसे भी पढ़ें- IPL 2025: ऑक्शन में हुए थे अनसोल्ड, अब शार्दुल ठाकुर ने दमदार प्रदर्शन कर आलोचकों को दिया जवाब


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read