Bharat Express

MP: मुरैना में दर्दनाक हादसा, 5 लोगों की मौत, बोलेरो के उड़े परखच्चे

मुरैना में दर्दनाक हादसा

दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के मुरैना में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा देर रात नूराबाद क्षेत्र में हाईवे पर हुआ. नेशनल हाईवे 44 पर तेज रफ्तार डंपर और बोलेरो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसके बाद 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को तुरंत मदद के अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान 1 शख्स ने दम तोड़ दिया. 3 हालत अभी गंभीर बनी हुई है.

हादसे में किस-किस की हुई मौत

रामपत 55 पुत्र मुरली
देवेंद्र 45 पुत्र निहाल सिंह
भारत 40 पुत्र केदार सिंह
केशव 42 पुत्र आसाराम सिंह
विद्याराम 43 पुत्र रघुवर सिंह सभी जाति गुर्जर

मौके पर पहुंची पुलिस

वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 44 पर बोलेरो गाड़ी से कुछ लोग ग्वालियर से वापस लौटकर अपने गांव लौट से आ रहे थे. इस दौरान ये दर्दनाक हादसा हो गया. बता दें हादसा इतना दर्द था अनियंत्रित डंपर बोलेरो के एक साइड पर चढ़ा चला गया.

 

बोलेरो गाड़ी के उड़े परखच्चे

हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आई वो काफी डराने वाली है. हादसे में बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. साथ ही डंपर का एक साइट हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read