
गुरमीत राम रहीम सिंह
पवित्र ग्रंथ की बेअदबी से संबंधित मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत नही मिली है. निचली अदालत में चल रही सुनवाई जारी रहेगी. सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ पंजाब सरकार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही है. कोर्ट के इस आदेश के बाद बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के आरोप में तीन मामलों में राम रहीम के खिलाफ निचली अदालत में चल रही सुनवाई अब जारी रहेगी.
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए, राम रहीम को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. कोर्ट 18 मार्च को इस मामले में अगली सुनवाई करेगा. तब तक हाई कोर्ट के आदेश पर लगी रोक जारी रहेगी. पिछले साल फरवरी में सुप्रीम कोर्ट ने तीन बेअदबी मामलों में गुरमीत राम रहीम और डेरा सच्चा सौदा के सात अनुयायियों के खिलाफ मुकदमे को फरीदकोट की एक अदालत से चंडीगढ़ स्थानांतरित कर दिया था. यह कदम डेरा अनुयायी परदीप सिंह कटारिया की हत्या के बाद आया था, जो इस मामले में आरोपी था.
क्या है पूरा मामला?
वर्ष 2015 में फरीदकोट में गुरु ग्रंथ साहिब की एक प्रतिलिपि चोरी होने, बेअदबी संबंधी पोस्टर और पवित्र ग्रंथ के फटे मिलने की घटनाएं सामने आई थी. इनमें सेपहला मामला गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला गुरुद्वारा साहिब से पावन स्वरूप चोरी करने, दूसरा मामला इसी गुरुद्वारा साहिब के बाहर भद्दी शब्दावली का पोस्टर लगाने और तीसरा मामला बरगाड़ी के गुरुद्वारा साहिब के समक्ष पावन स्वरूप की बेअदबी का है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने शशि थरूर को मानहानि मामले में समन किया जारी, 28 अप्रैल को अगली सुनवाई
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.