
गुस्सा कंट्रोल करने का तरीका
Side Effects Of Anger: आपने अक्सर देखा होगा की हर छोटी से छोटी बात पर लोगों को गुस्सा आने लगता है फिर चाहे वो किसी से लड़ाई हो या फिर आप किसी बात से चिढ़ जाते हैं और निराश होने लगते हैं. गुस्सा आना भले ही सामान्य हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप जरूरत से ज्यादा गुस्सा करते हैं तो इससे स्वास्थ्य को भी नुकसान हो सकता है. ज्यादा गुस्सा आपके ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकते हैं. इससे आप डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि गुस्सा कंट्रोल करने का क्या तरीका है.
बार-बार गुस्सा करना इन बीमारियों को देता है जन्म
हार्ट पर पड़ सकता है असर
अगर आपतो बात-बात पर गुस्सा आता है तो आप सावधान हो जाएं क्योंकि इसे सीधा आपके दिल पर असर पड़ सकता है. गुस्से के दौरान रक्तचाप यानी ब्लड प्रेशर और दिल की धड़कन तेजी से बढ़ जाती है. यह ह्रदय पर ज्यादा दबाव डालता है जिससे दिल की धमनियां सिकुड़ जाती है. गुस्से की समस्या लंबे समय तक रहने पर हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है.
मानसिक स्वास्थ्य पर असर
बार-गुस्सा करने से डिप्रेशन और एंग्जायटी जैसी मानसिक समस्याएं हो सकती हैं. गुस्से से दिमाग में तनाव बढ़ने वाले हार्मोन की मात्रा बढ़ जाती है जो आपके मानसिक असंतुलन का कारण बन सकता है. इससे इंसान चिड़चिड़ा हो जाता है.
यह भी पढ़ें: क्या आप भी बना रहे हैं Goa की ट्रिप, तो इन 5 हिडन जेम्स को एक्सप्लोर करना बिलकुल न भूलें, खुश हो जाएगा दिल
इम्यून सिस्टम पर असर
अधिक गुस्सा करने का इम्यून सिस्टम पर भी असर पड़ सकता है. गुस्से की वजह से शरीर में तनाव बढ़ता है जिससे इम्यून सिस्टम की कार्यक्षमता घट जाती है. इम्यून सिस्टम कमजोर होने पर संक्रमण पर सीधा प्रभाव डाल सकता है और इससे कई तरह की बीमारी भी बढ़ सकती है.
क्या है गुस्सा कंट्रोल करने का तरीका?
अगर आप गुस्सा कम करना चाहते हैं तो सबसे पहले गहरी सांस लें.
इसके बाद ध्यान और योग करें.
फिर सोचने का तरीका बदलें
साथ ही रोज सुबह व्यायाम यानी एक्सरसाइज करें.
पर्याप्त नींद लें.
इसके बाद जब बहुत गुस्सा आए तो 1 गिलास ठंडा पानी पी लें.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.