Bharat Express

New Year 2024: परिवार के साथ घर पर ऐसे सेलिब्रेट करें न्यू ईयर, पार्टी की नहीं आएगी याद

New Year Celebration: नए साल का आगाज होने वाला है, जिसको लेकर लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. नया साल आने की खुशी में ज्यादातर लोग पार्टी में जाते हैं.

साल की एंडिंग चल रही है और नए साल की शुरूआत होने वाली है. हर कोई इसकी तैयारी में लग गया है. हर कोई पार्टी और घूमने का प्लान बना रहा है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम कही बाहर पार्टी करने नहीं जा पाते है. ऐसे में हमारा मूड ऑफ हो जाता है पर अब आपको निराश हो ने की जरूरत नहीं है. आज हम आपके लिए एक शानदार प्लान लेकर आए है. जिससे आप अपने पूरे परिवार के साथ घर पर ही पार्टी की प्लान बना सकते है.

यदि आप घर पर होंगे तो अपने पूरे परिवार के साथ बेहद ही शानदार तरीके से नए साल का स्वागत कर सकते हैं. वहीं घर पर ही आप सबकुछ कर सकते हैं, जो शायद आप बाहर जाकर नहीं कर पाते. दरअसल इन दिनों बाहर काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है. तो आप घर पर ये योजना बना कर इन सब परेशानियों से बच सकते है.

परिवार के साथ खेलें गेम्स

इस दौरान आप अपनी फैमिली के साथ मिलकर गेम खेल सकते है. इसके साथ ही न्यू ईयर ईव पर ज्यादा वक्त न गंवाकर ‘पास इन द पास’ या ट्रूथ एंड डेयर जैसे कई शानदार गेम खेले जा सकते हैं. ऐसा करने से आपका टाइम भी बच जाएगा और आपके बच्चों को मोबाइल की याद भी नहीं आएगी. साथ ही आप भीड़भाड वाली जगहों से बच भी सकते है.

करें सरप्राइज प्लान 

यदि आप न्यू ईयर को और ज्यादा रोमांचक बनाना चाहते है तो इसके लिए आप सरप्राइज भी प्लान कर सकते हैं. जैसे-अपने घर के बच्चों, बुजुर्गों और पार्टनर के लिए छोटे-छोटे सरप्राइज से खुश कर सकते हैं. इन नए आइडिया से आप नए साल की शुरुआत ही उनके लिए बहुत खास हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा, बचाव करने के लिए इन चीजों का रखें ध्यान

खास डिशेज बनाएं

इस नए साल आप अपनों के साथ खास पकवान का भी लुफ्त उठा सकते है. खाना तो सबका फेवरेट होता है. इस दौरान आप कुछ खास डिशेज तैयार कर सकते हैं. डिशेज में ऐसी चीजें रखें जो आपके बड़ों को भी पसंद आए और बच्चों के भी मन को भाएं.

Bharat Express Live

Also Read