Bharat Express

घर की इस दिशा में होता है राहु-केतु का वास, यहां भूलकर भी ना रखें ये 5 चीजें

Rahu Ketu Direction: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की पश्चिम-दक्षिण दिशा में राहु-केतु का वास होता है. ऐसे में राहु-केतु की दिशा में कुछ चीजों को रखने से बचना चाहिए.

Rahu Ketu

राहु-केतु.

Rahu Ketu Direction: ज्योतिष शास्त्र में राहु-केतु को पाप ग्रह कहा गया है. कहा जाता है कि कुंडली का अशुभ राहु-केतु किसी भी इंसान की जिंदगी को तबाह कर सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की पश्चिम-दक्षिण दिशा में राहु-केतु का वास होता है. ऐसे में इस दिशा से जुड़े वास्तु नियम का विशेष ख्याल रखा जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, राहु-केतु की दिशा में कुछ चीजों को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. ऐसे में चलिए जानते हैं कि राहु-केतु की दिशा में किन चीजों को रखने की मनाही है.

धन

वास्तु शास्त्र के अनुसार, राहु-केतु की दिशा में भूलकर भी धन का स्थान नहीं बनाना चाहिए. इस दिशा में रुपये-पैसे या धन की तिजोरी रखना अशुभ माना गया है. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि इस गलती की वजह से आर्थिक जीवन प्रभावित होता है. ऐसे में इस दिशा में सोने-चांदी जैसी कीमती वस्तुओं को भी नहीं रखना चाहिए.

तुलसी

सनानत धर्म में तुलसी का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से बताया गया है. राहु-केतु की दिशा में तुलसी के पौधे को रखने से भी बचना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल असर पड़ता है. इसके अलावा इस गलती से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में राहु-केतु की दिशा में तुलसी को रखने से बचें.

बच्चों का स्टडी रूम

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पश्चिम-दक्षिण दिशा में ना तो बच्चों का स्टडी रूम बनाना चाहिए और न ही इस दिशा में पढ़ाई-लिखाई का समान रखना चाहिए. वास्तु के शास्त्र के जानकार बताते हैं कि इस दिशा में पढ़ाई-लिखाई की सामग्रियों को रखने से बच्चों की एकाग्रता पर नकारात्मक असर होता है.

बाथरूम या टॉयलेट

वास्तु शास्त्र के अनुसार, राहु-केतु की दिशा में बाथरूम या टॉयलेट बनवाने से बचना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिशा में बाथरूम या टॉयलेट इत्यादि बनवाने से सेहत पर बुरा असर होता है.

पूजा-मंदिर

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की पश्चिम-दक्षिण दिशा में पूजा का घर या मंदिर स्थापित नहीं करना चाहिए. राहु-केतु की दिशा में पूजा-घर बनवाने से पूजन का संपूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है.

क्या करें उपाय

ज्योतिष में राहु-केतु से निजात पाने के लिए नियमित रूप से कुत्तों को रोटी खिलाना चाहिए. इसके अलावा घर में समय-समय पर हवन इत्यादि करना चाहिए. साथ ही साथ ज्योतिष की सलाह लेकर गोमेद रत्न धारण करना चाहिए. गोमेद, राहु का रत्न माना गया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read