शनि-साढ़ेसाती.
Shani Sade Sati Calculator 2025: वैदिक ज्योतिष में शनि को विशेष स्थान प्राप्त है. शनि को क्रूर और पापी ग्रह कहा गया है. शनि देव जब कभी भी अपनी चाल बदलते हैं तो किसी राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू होती हो तो किसी पर ढैय्या शुरू हो जाती है. जबिक, किसी राशि पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव खत्म हो जाता है. ऐसे चलिए जानते हैं कि साल 2025 में जब शनि देव राशि परिवर्तन करेंगे तो किन राशियों पर कब तक शनि की साढ़ेसाती रहेगी.
3 राशियों पर साढ़ेसाती तो 2 पर ढैय्या
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, शनि देव ढाई साल में एक बार राशि बदलते हैं. इस वक्त कुंभ, मकर और मीन राशि पर शनि की साढ़साती चल रही है. जबकि, कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. ऐसे में 2025 में जब शनि देव राशि परिवर्तन करेंगे तो मकर राशि से साढ़ेसाती हट जाएगी. वहीं, वृश्चिक और कर्क राशि के जातक को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी.
2025 में शनि देव करेंगे गोचर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर व्यक्ति के जीवन में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या जरूर लगती है. शनि देव 2025 में कुंभ से मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शनि के राशि परिवर्तन से किसी राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाती है तो किसी से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव खत्म हो जाता है.
यह भी पढ़ें: बुध की उल्टी चाल से इन 4 राशि वालों के जीवन में मचेगी उछल-पुथल! हो जाएं सावधान
किस राशि पर कब शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती?
- मेष राशि- 29 मार्च 2025 से 31 मई 2032 तक
- वृषभ राशि- 3 जून 2027 से 13 जुलाई 2034 तक
- मिथुन राशि- 8 अगस्त 2029 से 27 अगस्त 2036 तक
- कर्क राशि- 31 मई 2032 से 22 अक्टूबर 2038 तक
- सिंह राशि- 13 जुलाई 2034 से 29 जनवरी 2041 तक
- कन्या राशि- 27 अगस्त 2036 से 12 दिसंबर 2043 तक
- तुला राशि- 22 अक्टूबर 2038 से 8 दिसंबर 2046 तक
- वृश्चिक राशि- 28 जनवरी 2041 से 3 दिसंबर 2049 तक
- धनु राशि- 12 दिसंबर 2043 से 3 दिसंबर 2049 तक
यह भी पढ़ें: 2025 इन 3 राशियों के लिए वरदान! शनि देव चांदी के पाये पर चलकर संवारेंगे तकदीर
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस का न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.