Photo- ANI (@ANI)/Twitter
Axar Patel Visit Baba Mahakal Temple: भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल और उनकी पत्नी मेहा ने सोमवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. पटेल और उनकी पत्नी ने इस अवसर पर ‘भस्म आरती’ में भी भाग लिया. भस्म आरती (भस्म के साथ प्रसाद) यहाँ की एक प्रसिद्ध रस्म है. यह ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 से 5:30 के बीच किया जाता है. युगल ने नंदीहाल में बैठकर भस्म आरती देखी. इसके बाद वे मंदिर के गर्भगृह पहुंचे और जलाभिषेक किया. पूजा करने के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी बातचीत की. पटेल ने कहा कि वे 5 साल पहले भी यहां आए थे लेकिन तब भस्म आरती में शामिल नहीं हो पाए थे. बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने का उनका सपना था जो आज पूरा हो गया. भस्म आरती में भाग लेकर उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई.
उज्जैन (मध्य प्रदेश): भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल ने पत्नी मेहा के साथ महाकाल मंदिर में भस्म आरती में हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा, "भस्म आरती में हिस्सा लेकर बहुत अच्छा लगा। मैं 5 साल पहले भी आया था लेकिन भस्म आरती में हिस्सा नहीं ले पाया था लेकिन अब शादी के बाद हम यहां आए हैं।" pic.twitter.com/ZSDMB1Rnzy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
नवविवाहित जोड़े भारतीय क्रिकेटर के एल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने भी रविवार (26 फरवरी) को महाकाल मंदिर जाकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. उन्होंने भस्म आरती में भी हिस्सा लिया और गर्भगृह में बाबा महाकाल को जल चढ़ाया.
अक्षर का जलवा कायम
बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अक्षर पटेल ने कमाल प्रदर्शन किया है. अक्षर ने अबतक दोनों ही टेस्ट जीत में गजब योगदान दिया है. अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिर्फ एक ही विकेट ले पाए हैं लेकिन इस खिलाड़ी ने बल्ले से कमाल परफॉर्मेंस दी है. अक्षर ने मुश्किल वक्त में टीम के लिए बेहतरीन पारियां खेली. अक्षर ने नागपुर में 84 और दिल्ली में 74 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की हार तय की थी.अब इंदौर में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.