Bharat Express

GT vs RR: संजू सैमसन-हेटमायर की तूफानी पारी, आखिरी ओवर में राजस्थान ने जीता मैच

RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से हरा दिया है.

IPL 2023

Photo- Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)/ Twitter

GT vs RR, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटन्स से हुआ. इस मुकाबले में राजस्थान ने तीन विकेट से गुजरात को एक रोमांचक मुकाबले में मात दी. RR ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवर में गुजरात ने 7 विकेट खोकर 177 रन बनाए. डेविड मिलर (46 रन) और शुभमन गिल (45 रन) ने गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए.

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन संजू सैमसन की कप्तानी पारी और शिमरोन हेटमायर की तूफानी पारी के दम पर 19.2 ओवर में 7 विकेट पर हासिल कर लिया.

-19.2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 177-7

-15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 114-5

-10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 53-3

-5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 20-2

एक बड़े टोटल का पीछा करने उतरी आरआर की शुरुआत बेहद खराब रही है. टीम ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को जल्द खो दिया.

-राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू

-राजस्थान के सामने 178 रन का लक्ष्य

ये भी पढ़ें: IPL 2023: 15 साल बाद KKR का इंतजार खत्म, Venkatesh Iyer ने मचाया धमाल, जड़ दिया तूफानी शतक

दोनों टीमों की प्लेइंग-11…

GT: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, और अल्जारी जोसेफ.

इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएस भरत, मोहित शर्मा, जेशुआ लिटिल, जयंत यादव, नूर अहमद और दासुन शनाका.

RR: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जंपा और संदीप शर्मा.

इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएम आसिफ, डोनोवन फरेरा, जो रूट, नवदीप सैनी, एम अश्विन और देवदत्त पड्डीकल.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read