Photo- BCCI (@BCCI)/Twitter
IND vs AUS 3rd Test Day 1 Highlights: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल पूरी तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा. केवल टॉस का सिक्का भारत की तरफ रहा बाकी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का हर फैसला फ्लॉप रहा. पहले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह फ्लॉप रही मगर तीसरे टेस्ट में कंगारू टीम ने शानदार कमबैक किया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 109 रन पर आउट हो गई है. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ और पीटर हैंड्सकॉम्ब नाबाद हैं.
ऑस्ट्रेलिया को मिली 47 रन की बढ़त
अपनी पहली पारी मेंऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं. पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरून ग्रीन नाबाद हैं. ऑस्ट्रलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा (60) ने बनाए और टीम को एक अच्छी स्थिति तक पहुंचाया.
जडेजा ने फिर बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की टेंशन
लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे सर जडेजा इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गए हैं. तीसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया की फ्लॉप बल्लेबाजी के बाद भारत मुश्किल स्थिति में था मगर जडेजा की कमाल की गेंदबाजी के बाद टीम इंडिया ने इस मैच में कमबैक किया है. पहले दिन भारन ने ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट गिराए और ये सभी जडेजा के खाते में आए.
Wicket No.4 for @imjadeja 👏👏
Steve Smith edges one to keeper and walks back after scoring 26 runs.
Live – https://t.co/t0IGbs2qyj #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/D0OIkgLnAW
— BCCI (@BCCI) March 1, 2023
फ्लॉप रहा टॉप टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई अटैक के आगे भारतीय बल्लेबाज लाचार नजर आए. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 109 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमन ने 5 विकेट चटकाए, जबकि नाथन लायन को 3 सफलताएं मिलीं. बेशक टॉड मर्फी को 1 विकेट ही मिला लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए ये विकेट सबसे बड़ा था क्योंकि मर्फी ने एक बार फिर सेट होने के बाद विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
भारत की पहली पारी- टॉप-5 बैट्समैन
-रोहित शर्मा- 12
-शुभमन गिल- 21
-चेतेश्वर पुजारा- 1
-विराट कोहली- 22
-रवींद्र जडेजा- 4
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.