Bharat Express

IND vs AUS 5th Test: सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह को पीठ दर्द की शिकायत, बल्लेबाजी संभव लेकिन गेंदबाजी पर संशय

भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के महत्वपूर्ण पांचवें टेस्ट के दौरान इंजरी का संदेह है, जिससे मैच में उनका खेलना संदिग्ध हो गया है.

Jasprit Bumrah Injury

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवा और आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है. सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है और ट्रॉफी बचाने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है. यह मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिहाज से भी बेहद अहम है. अगर भारत यह मैच हारता है, तो WTC फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा और ऑस्ट्रेलिया का रास्ता साफ हो जाएगा.

इस बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. सिडनी टेस्ट में भारत की कप्तानी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं. दूसरे दिन के पहले सत्र तक सब कुछ सामान्य था. बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन दूसरे सत्र में उन्होंने सिर्फ एक ओवर डाला और फिर मैदान छोड़ दिया. उन्हें सपोर्ट स्टाफ के साथ बाहर जाते हुए देखा गया. मैदान छोड़ते समय वह टीम की ट्रेनिंग किट में थे और टीम डॉक्टर उनके साथ मौजूद थे.

प्रसिद्ध कृष्णा ने दी जानकारी

मैच के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने बुमराह की चोट पर जानकारी दी. उन्होंने कहा, “उन्हें पीठ में मरोड़ (बैक स्पैजम) की शिकायत है. वह स्कैन के लिए गए थे. मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है. हमें और जानकारी मेडिकल टीम से मिलने के बाद ही पता चलेगी.”

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह तीसरे दिन बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी को लेकर फैसला उनकी स्थिति देखने के बाद लिया जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया, “बुमराह को एहतियात के तौर पर स्कैन के लिए भेजा गया था. फिलहाल उनकी चोट गंभीर नहीं लग रही है. मेडिकल टीम सुबह उनकी स्थिति देखकर फैसला करेगी.”

सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में अब तक 32 विकेट लेकर इस सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी, जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था. हालांकि, दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा, जबकि चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.

सिडनी टेस्ट में, बुमराह की अनुपस्थिति में विराट कोहली ने कप्तानी संभाली. पहली पारी में भारत ने 185 रन बनाए. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर ऑलआउट कर दिया. हालांकि, दूसरी पारी में भारतीय शीर्ष क्रम फिर से फ्लॉप रहा और दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने छह विकेट गंवा दिए.


ये भी पढ़ें- Sydney Test: बल्लेबाजों के फ्लॉप शो से संकट में टीम इंडिया, जडेजा और सुंदर पर बड़ी जिम्मेदारी


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read