Bharat Express

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम में भारत का खौफ, जाफर के बाद अब हरभजन सिंह ने भी उड़ाया मजाक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली है, पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज की तैयारी अनोखे अंदाज में कर रही है.

Wasim Jaffer-Harbhajan Singh

Wasim Jaffer-Harbhajan Singh

IND vs AUS Test Series: एक बड़ा मुकाबला. भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम और कप्तान रोहित शर्मा के लिए बीते कुछ महीनों में अब तक की सबसे बड़ी चुनौती होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का 9 फरवरी से आगाज हो रहा है. एकतरफ पैट कमिंस की टीम है तो दूसरी ओर रोहित ब्रिगेड इस मौके को पूरी तरह से भुनाने के लिए तैयार है. टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का मुकाबला करने के लिए कंगारू टीम कई पैंतरे अपना रही है.

जाफर के बाद अब हरभजन सिंह ने भी उड़ाया मजाक

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में पिथिया को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते देखा गया. जाफर ने इसे रिपोस्ट किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सीरीज अभी शुरू भी नहीं हुई है और अश्विन पहले ही कंगारू टीम की रातों की नींद खराब कर रहे हैं.जाफर ने लिखा, “पहला टेस्ट पांच दिन दूर है और अश्विन पहले से ही ऑस्ट्रेलिया के दिमाग में घुस चुके हैं.” जाफर के इस पोस्ट पर हरभजन सिंह ने भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के मजे ले लिए.

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (टेस्ट सीरीज शेड्यूल):

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: 

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर

Bharat Express Live

Also Read