Photo- BCCI (@BCCI)/Twitter
IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा. मेजबान टीम ने गुवाहाटी में सीरीज का पहला मैच 67 रन से जीता था. अब 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वनडे सीरीज पर अपना कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. जबकि श्रीलंकाई टीम के लिए ये मैच करो या मरो का होगा. ईडन गार्डेन्स के रिकॉर्ड भारत के पक्ष में है और इस मैदान पर टीम इंडिया 5 साल बाद वनडे मैच खेलेगी. अब देखिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट और वेदर कंडीशन.
क्या हो सकती है दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 ?
टीम इंडिया पिछले मैच में बहुत समय बाद स्टेबल नजर आई. बैटिंग ऑर्डर और बॉलिंग कॉम्बिनेशन के बीच तालमेल दिखा, ऐसे में शायद ही टीम इंडिया में बदलाव हो. हालांकि सूर्याकुमार यादव की एंट्री शायद प्लेइंग-11 में हो. वहीं श्रीलंका टीम पर सबकी नजर होगी.
IND: रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/ सूर्या, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल
ये भी पढ़ें: Hockey World Cup: 17 दिन, 44 मैच, एक विनर; ऑस्ट्रेलिया-बेल्जियम मजबूत दावेदार, भारत भी दौर में…
SL: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, दसुन शनाका (C), वनिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलागे, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका
पिच रिपोर्ट और वेदर कंडीशन
ईडन गार्डेन्स की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है, क्योंकि 32 में से 19 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. इसमें स्पिनर्स को भी मदद मिलती है. जबकि पारी की शुरुआत में, तेज गेंदबाजों को कुछ सहायता मिल सकती है, लेकिन कुल मिलाकर ये एक अच्छा बल्लेबाजी विकेट है.
गुरुवार को कोलकाता का मौसम साफ रहेगा. वेदर रिपोर्ट के अनुसार, तापमान 14 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. फिलहाल बारिश का आसार नहीं है.
ईडन गार्डेन्स में भारत से जीतना मुश्किल
राजकोट के बाद अब बारी है कोलकाता में अपना दमखम दिखाने का. मुकाबला जब ईडन गार्डेन्स में हो तो कोई भी विरोधी टीम भारत को कम नहीं आंक सकती. क्योंकि यहां भारतीय टीम पिछले 5 साल से नहीं हारी है. उसे पिछली हार 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी. भारत ने इस मैदान पर 21 वनडे खेले हैं. इनमें से उसे 12 में जीत मिली है.