Bharat Express

IND vs NZ: स्पिनरों का दम, फिर SKY का जुझारूपन, लखनऊ में भारत की रोमांचक जीत, सीरीज 1-1 से बराबर

भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया. 100 रनों का टारगेट भारत के लिए आसान लग रहा था लेकिन धीमी पिच होने के चलते मैच आखिरी ओवर तक खिंच गया.

Team India

Photo-BCCI (@BCCI)/ Twitter

IND vs NZ 2nd T20 Highlights: भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली है. सीरीज का निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को जीत के लिए 100 रन बनाने थे. मगर देखने में छोटे लग रहे इस टोटल को बनाने में टीम इंडिया के पसीने छूट गए. भारत ने इस लक्ष्य को 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हासिल कर लिया. कीवी गेंदबाजों ने इस मुकाबले पर अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली थी. आपको जानकर हैरान होगी की इस पूरे मुकाबले में सिर्फ स्पिन गेंदबाजों ने 30 ओवर डाले. क्योंकि इस पिच पर गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी. साथ इस पूरे मुकाबले में किसी भी बल्लेबाज से एक भी छक्का नहीं लगा है.

भारत ने न्यूजीलैंड को 99 रनों पर रोका

भारत ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत ईकाना स्टेडियम में शानदार जीत दर्ज की. दूसरे मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 99/8 रनों पर रोक दिया, जिससे भारत को 100 रनों का लक्ष्य मिला. टीम की ओर से कप्तान मिचेल सेंटनर (19 नाबाद) और मार्क चैपमैन (14) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट झटके. वहीं, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया.

ये भी पढ़ें: Women’s U19 World Cup Final: टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, जीता महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप, फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड की फ्लॉप बल्लेबाजी

गेंदबाजों की मददगार वाली पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाजों को भारत ने जल्द ही पवेलियन का रास्ता दिखाया. चहल ने फिन एलेन (11) को बोल्ड किया, तो वाशिंगटन ने डेवोन कॉन्वे (11) को कैच आउट कराया, जिससे न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में दो विकेट गंवाकर 33 रन बनाए. इसके बाद, अगले ओवर में हुड्डा (5) ने ग्लेन फिलिप्स को अपना शिकार बनाया. इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे, नतीजा ये रहा की भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ कीवी बल्लेबाज संघर्ष करते दिखाई दिए.

Bharat Express Live

Also Read

Latest