Bharat Express

IND vs SL: साल बदला, हाल नहीं; टीम इंडिया की हार के 3 बड़े कारण

वैसे तो टीम इंडिया की हार के कई कारण रहे. मगर हम उन तीन बड़ी बातों पर ध्यान देंगे जिनके कारण दूसरे मैच में जीत दर्ज कर टीम इंडिया सीरीज को अपनी झोली में डालने से चूक गई.

Axar Patel

Photo- BCCI (@BCCI)/ Twitter

India vs Sri Lanka Highlights 2nd T20: तीन मैच की टी20 सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर है. दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका ने धमाकेदार वापसी करते हुए भारत को ‘चारो खाने चित्त’ किया. टीम इंडिया (Team India) की न गेंदबाजी चली और नां ही बल्लेबाजी. बची कुची कसर नो बॉल्स और दासुन शनाका (Dasun Shanaka) की तूफानी बल्लेबाजी ने पूरी कर दी. श्रीलंका ने भारत को पुणे में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 16 रनों से हरा दिया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 190 रन ही बना सकी. भारत की ओर से केवल सूर्या, अक्षर पटेल और शिवम मावी के बल्ले से रन निकले.

साल बदला, हाल नहीं

सीरीज के पहले मैच और साल के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत से नए साल का ‘शंखनाद किया’. फैंस को लगा की अब भारत नए साल में नया इतिहास रचने के लिए तैयार है. मगर दूसरे ही मुकाबले में टीम इंडिया की वही पुरानी कमजोरियां सामने आई. अब वो चाहे 19वें ओवर की टेंशन हो या फिर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों, हाल वही पुराना है.

वैसे तो टीम इंडिया की हार के कई कारण रहे. मगर हम उन तीन बातों पर ज्यादा ध्यान देंगे जहां भारत को अपनी खामियां सीरीज के अंतिम मैच से पहले दूर करनी होगी.

टीम इंडिया की हार के 3 बड़े कारण

फ्लॉप टॉप ऑर्डर: किसी भी बड़े टोटल के मैच को जीतने के लिए शुरुआत से ही तेजी से रन बनाने होते हैं. लेकिन भारतीय टीम के साथ इसका ठीक उल्टा हुआ. जहां जरूरत थी वहीं टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज सरेंडर करते दिखे. बात अगर टॉप-5 की करे तो, भारत नए ओपनिंग कॉम्बिनेशन ईशान किशन और शुभमन गिल के साथ मैदान में उतरा. मगर ये दोनों बल्लेबाज फ्लॉप रहे.

ये भी पढ़ें: Dasun Shanaka: भारतीय गेंदबाजों पर कहर बनकर बरसे श्रीलंकाई कप्तान, रच दिया नया इतिहास

गिल 5 रन और ईशान 2 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे नंबर पर डेब्यू मैच खेल रहे राहुल त्रिपाठी आए थे. मगर वो भी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए और 12 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अक्षर पटेल और सूर्या ने पारी जरूर संभाली और मैच को काफी हद तक भारत के पक्ष में ले आए. मगर अफसोस टीम इंडिया 20 ओवर में 190 रन ही बना पाए.

खराब गेंदबाजी: टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण खराब गेंदबाजी थी. श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों को खूब धोया. हालांकि, भारतीय स्पिनर्स ने काफी हद तक विरोधी बल्लेबाजों पर लगाम लगाया. मगर तब तक देर हो चुकी थी. श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने शुरुआत से अंत तकर रनों की रफ्तार कम नहीं होने दी. जिसमें सबसे बड़ा योगदान श्रीलंकाई कप्तान का रहा.

19वां ओवर फिर बना विलेन: अर्शदीप सिंह ने 2 ओवरों में 37 रन लुटा डाले. उन्होंने कई नो बॉल्स फेंकी. इसकी वजह से वे मैच के बाद ट्रॉल भी हुए. कप्तान हार्दिक पांड्या भी इस बात से खफा नजर आए. 19वां ओवर भारतीय टीम के लिए समस्या बना. इसमें अर्शदीप सिंह ने कुल 18 रन खर्च किए. हैरान करने वाली बात ये है कि अर्शदीप ने 2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 5 नो-बॉल डालीं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read