पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक
WFI President Election: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) में 11 महीने से चल रहे सियासी दंगल का फैसला गुरुवार को आया. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद के लिए हुए एकतरफा मुकाबले में संजय सिंह ने भिवानी की अनीता श्योराण को 7 के मुकाबले 40 वोटों से हरा दिया. इस तरह नए अध्यक्ष के चुनाव के बाद हरियाणा के कई पहलवान हताश हो गए.
हरियाणा में रोहतक की रहने वाली ओलिंपियन साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ दी. वहीं, अभी पुरुष पहलवान बजरंग पूनिया का भी बयान आया है. बजरंग पूनिया ने कहा— “मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री को वापस लौटा रहा हूं. कहने के लिए बस मेरा यह पत्र है. यही मेरी स्टेटमेंट है.”
मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री जी को वापस लौटा रहा हूँ. कहने के लिए बस मेरा यह पत्र है. यही मेरी स्टेटमेंट है। 🙏🏽 pic.twitter.com/PYfA9KhUg9
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) December 22, 2023
https://twitter.com/SakshiMalik/status/1737803756069167542
बजरंग से पहले साक्षी मलिक ने मीडिया के समक्ष कहा था कि जुल्म के आगे मैं हार गई. अब मैं सन्यास ले रही हूं. साक्षी की मां सुदेश मलिक ने कहा कि जितना ‘मैं आहत हूं उतना ही देश इस फैसले से आहत है. देश के लिए मेडल जीतने के बाद उस मुकाम पर पहुंचने पर भी न्याय नहीं मिला’.
सुदेश मलिक बोलीं कि “महिला पहलवानों ने शोषण के खिलाफ 40 दिन तक सड़क पर लड़ाई लड़ी, मगर उन्हें न्याय नहीं मिला. वह अपनी लड़ाई नहीं लड़ रही थीं, बल्कि उस बृजभूषण जैसी बड़ी ताकत से लड़ रहे थे. अब अध्यक्ष का चुनाव हुआ..तो उसका राइट हैंड अध्यक्ष बना है. उसका मतलब है कि WFI में बृजभूषण की ही चलेगी.”
— भारत एक्सप्रेस